अरबपति बने सुंदर पिचाई, शिखर के करीब अल्फाबेट के शेयर; अमेरिकी बाजार भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

Google CEO सुंदर पिचाई की संपत्ति 1.1 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. इस तरह वे आधिकारिक रूप से अरबपतियों की सूची में शामिल हो गई है. उनकी संपत्ति में यह इजाफा अल्फाबेट के शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में आई तेजी की वजह से है.

सुंदर पिचाई Image Credit: GettyImages

Google तथा उसकी पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. के CEO सुंदर पिचाई अब आधिकारिक रूप से अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक भारतीय मूल के टेक लीडर पिचाई की कुल संपत्ति अब 1.1 अरब डॉलर यानी करीब 9,200 करोड़ हो गई है. पिचाई की संपत्ति में आए इस उछाल के पीछे Alphabet के शानदार तिमाही नतीजे हैं. अच्छे नतीजों की वजह से Alphabet Share Price All Time High के करीब पहुंच गया है.

कितना हुआ Alphabet Share Price?

अमेरिकी शेयर बाजार में नैस्डेक पर लिस्टेड अल्फाबेट के शेयरों की कीमत में पिछले पांच दिन से लगातार तेजी जारी है. इसकी वजह से शेयर प्राइस ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया है. अल्फाबेट के शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल 208.70 है. फिलहाल यह शेयर 194.35 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 24 जुलाई को यह 197 डॉलर के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया.

AI और क्लाउड ने बढ़ाया कारोबार

अल्फाबेट की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों में कंपनी ने 12% सालाना वृद्धि दर्ज की. खासकर इसके AI और Google Cloud प्लेटफॉर्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही कंपनी ने 70 अरब डॉलर के शेयर बायबैक का भी ऐलान किया है, जिसकी वजह से निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के नतीजों को लेकर सुंदर पिचाई का कहना है कि AI में कंपनी का निवेश रणनीतिक है और इसका असर अब रेवेन्यू ग्रोथ में स्पष्ट दिख रहा है. कंपनी आगे भी इनोवेशन को और गति देने के लिए प्रतिबद्ध है.

अमेरिकी बाजार में मजबूती

Alphabet सहित तमाम टेक कंपनियों के अच्छे नतीजों का असर अमेरिकी शेयर बाजार पर भी पड़ा. इसकी वजह से S&P 500 और Nasdaq रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. वहीं, Dow Jones इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखा.

इंडेक्स24 जुलाई इंट्रा‑डे हाईऑल‑टाइम हाई (क्लोजिंग)ऑल‑टाइम हाई
(इंट्रा‑डे)
S&P 5006,374.836,358.91
(23 जुलाई, 2025)
6,360.64
(23 जुलाई, 2025)
Nasdaq Composite21,072.2020,895.66
(18 जुलाई, 2025)
20,980.56
(18 जुलाई, 2025)
Dow Jones Industrial44,82545,010.29
(23 जुलाई, 2025)
45,073.63
(4 दिसंबर, 2024)