News9 Global Summit की 9 अक्टूबर से होगी शुरुआत, जर्मनी के स्टटगार्ट में होगा आयोजन; जानें क्या कुछ है खास
टीवी9 नेटवर्क का दूसरा News9 Global Summit 9 से 10 अक्टूबर तक जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित होगा. इस शिखर सम्मेलन में भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी. कार्यक्रम की शुरुआत टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास के भाषण से होगी. सम्मेलन में देवेंद्र फडणवीस, विनफ्रेड क्रेश्चमैन और अनुराग ठाकुर जैसे प्रमुख वक्ता शामिल होंगे.

News9 Global Summit: टीवी9 नेटवर्क का बहुप्रतीक्षित News9 Global Summit एक बार फिर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस बार News9 Global Summit का दूसरा एडिशन 9 से 10 अक्टूबर को जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित होगा. इस शिखर सम्मेलन में बदलती वैश्विक व्यवस्था के बीच भारत और जर्मनी के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी. सम्मेलन की शुरुआत टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास के भाषण के साथ होगी. वह अपना वक्तव्य 9 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे रखेंगे. पिछले साल उन्होंने इस सम्मेलन के उद्देश्य पर बात करते हुए कहा था कि “News9 Global Summit का उद्देश्य भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करना है.
विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों को एक साथ लाकर आपसी विकास के लिए व्यावहारिक समाधान विकसित करना है. यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते, जर्मनी भारत का एक प्रमुख साझेदार है और यह शिखर सम्मेलन किसी भारतीय समाचार मीडिया संगठन द्वारा इस तरह की पहली पहल है.”
कौन-कौन होगा शामिल
इस शिखर सम्मेलन की शुरुआत 9 अक्टूबर को सुबह 11:25 बजे से होगी. इस सत्र में मुख्य वक्ता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बाडेन-वुर्टेमबर्ग के मंत्री-अध्यक्ष विनफ्रेड क्रेश्चमैन होंगे. स्टटगार्ट और मुंबई स्मार्ट बुनियादी ढांचे तथा जलवायु-अनुकूल विकास में निवेश कर रहे हैं. वहीं, बाडेन-वुर्टेमबर्ग और महाराष्ट्र आपसी संबंधों के मामले में एक आकर्षक मॉडल के रूप में उभर रहे हैं.
इसमें भाजपा सांसद और भारत सरकार की कोयला, खान एवं इस्पात संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी अपनी बात रखेंगे. ऊर्जा परिवर्तन से लेकर डिजिटल व्यापार तक और महत्वपूर्ण खनिजों से लेकर लचीले आपूर्ति नेटवर्क तक, वह भारत का पक्ष रखेंगे.
भारत–EU FTA 2025 पर होगी चर्चा
इस शिखर सम्मेलन में भारत–EU FTA 2025 पर 9 अक्टूबर को सुबह 10:40 बजे चर्चा होगी. इसमें यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस शेफोविच शामिल होंगे. इस सत्र में मार्केट, नियामक सामंजस्य, शुल्क, उत्पत्ति के नियम और पर्यावरण एवं श्रम मानक जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 5 साल से 66.8% CAGR से प्रॉफिट छाप रही कंपनी, एक साल में 44% का रिटर्न; Stock Split की रिकॉर्ड डेट तय
Latest Stories

फिजिक्स में नोबेल प्राइस 2025 का हुआ ऐलान, क्वांटम मैकेनिक्स में नई खोज के लिए तीन वैज्ञानिकों के नाम का चयन

गाजा में शांति की उम्मीदें बढ़ी, हमास- इजरायल में शुरू हुई बातचीत; मिस्र-कतर निभा रहें मध्यस्थ की भूमिका

टैरिफ पर ट्रंप ने दिया एक और झटका, अब US आने वाले ट्रकों पर लगाया 25% चार्ज; मैक्सिको- कनाडा की बढ़ेगी मुश्किलें
