अमेरिका के सांसदों ने ट्रंप को लिखी चिट्ठी, कहा– भारत से रिश्ते सुधारें, टैरिफ तनाव से दोनों देशों को नुकसान

अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी लिखकर भारत से रिश्ते सुधारने की अपील की है. अगस्त 2025 में भारतीय निर्यात पर लगाए गए 50% टैरिफ को दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बताते हुए सांसदों ने कहा है कि इस नीति से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है. लिहाजा, ट्रंप को “रिश्ते रीसेट” करने चाहिए.

डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: TV9 Bharatvarsh

रूस से तेल खरीदने के नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर जो टैरिफ लगाया है, उसे लेकर वे अब अपने घर में घिरने लगे हैं. अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते व्यापारिक विवाद के बीच अब अमेरिकी संसद के कई प्रभावशाली सदस्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया है कि वे दोनों देशों के रिश्ते “रीसेट और रिपेयर” करें. सांसदों का कहना है कि हालिया टैरिफ नीति ने न केवल रिश्तों में खटास पैदा की है, बल्कि इसका असर दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर भी पड़ रहा है.

रिश्तों को पहुंचा गहरा आघात

सांसदों ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि “हालिया कदमों ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ रिश्तों को गहरा आघात पहुंचाया है.” इसके साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि अगस्त 2025 के अंत में ट्रंप प्रशासन ने भारत से आने वाले माल पर टैरिफ 50% तक बढ़ा दिया, जिसमें शुरुआती 25% जवाबी टैरिफ था और रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ भी लगाया गया. सांसदों के मुताबिक, इन कदमों से भारतीय मैन्युफैक्चरिंग को नुकसान हुआ है, जबकि अमेरिकी उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतें चुकानी पड़ रही हैं.

सप्लाई चेन को झटका

कांग्रेस सदस्यों ने लिखा, “इन दंडात्मक उपायों ने दोनों देशों की सप्लाई चेन को प्रभावित किया है, जिस पर अमेरिकी कंपनियां निर्भर हैं.” इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका-भारत ट्रेड पार्टनरशिप से दोनों देशों में लाखों नौकरियां जुड़ी हैं. हेल्थकेयर, एनर्जी और सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टरों में भारत से अमेरिकी मैन्युफैक्चरर्स को अहम सपोर्ट मिलता है.

भारत को दूर न धकेलें

सांसदों ने ट्रंप को आगाह किया कि इस तरह के कदमों से वे भारत को चीन और रूस जैसे “दुश्मनों” के करीब धकेल रहे हैं.
उन्होंने लिखा कि भारत इंडो-पैसिफिक में एक बड़ी स्टेबलाइजिंग फोर्स है. इसके अलावा अमेरिका का एक मेजर डिफेंस पार्टनर है. सांसदों ने ट्रंप को याद दिलाया कि भारत की Quad (अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान) में बेहद अहम भूमिका है और यह संगठन अमेरिकी रणनीतिक हितों के लिए बेहद जरूरी है.

रिकैलिब्रेट करें रिश्ते

सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रंप से अपील करते हुए कहा कि वे भारत के साथ रिश्तों में रिकैलिब्रेशन की नीति अपनाएं, टकराव की नहीं. उन्होंने प्रशासन से मौजूदा टैरिफ पॉलिसी की समीक्षा करने और भारतीय नेतृत्व के साथ संवाद बहाल करने की सिफारिश की है. इस चिट्ठी पर अमेरिकी संसद के कई प्रमुख नेताओं के हस्ताक्षर हैं, जिनमें डेबोरा के. रॉस, रो खन्ना, ब्रैड शर्मन, राजा कृष्णमूर्ति, प्रमिला जयपाल और फ्रैंक पलोन जूनियर शामिल हैं.