Nifty F&O outlook: 25200 पर तगड़ा रेजिस्टेंस, कहां बन रहा मैक्स Put और Call ओपन इंट्रेस्ट?
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में टॉप लेवल से हल्की गिरावट देखी गई. गुरुवार को सेंसेक्स की एक्सपायरी भी है. बहरहाल, ज्यादातार एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल बाजार एक कंसोलिडेशन फेज में दिख रहा है, जहां निफ्टी में 25200 एक बड़ा रेजिस्टेंस है, वहीं 24900 पर सपोर्ट बना हुआ है.

शेयर बाजार में बुधवार को प्रॉफिट बुकिंग का दौर रहा. अब नजर 9 अक्टूबर के सेशन पर है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी के 25,000 के ऊपर टिके रहने पर रैली फिर बन सकती है, जबकि 25,200 के ऊपर ब्रेकआउट मिलते ही 25,450 का टारगेट संभव है. लेकिन, टेक्निकल चार्ट पर लगातार दूसरे दिन निफ्टी ने स्मॉल बॉडी कैंडल के साथ लॉन्ग अपर शैडो बनाई, जो यह दर्शाता है कि ऊपरी स्तरों पर सेलिंग प्रेशर बढ़ा है. ऐसे में 25,000 से नीचे फिसलने पर निफ्टी के लिए 24,950–24,900 पर सपोर्ट है.
सेलिंग प्रेशर कायम
SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक, “निफ्टी 25,110–25,120 के फिबोनाची जोन के ऊपर टिक नहीं पाया, जिससे यह साफ है कि 25,150–25,200 का लेवल अब इमीजिएट रेजिस्टेंस बन चुका है. अगर इंडेक्स इस लेवल के ऊपर फॉलो-थ्रू दिखाता है तो 25,300 तक की तेजी संभव है. नीचे 24,950–24,900 अहम सपोर्ट रहेगा.”
ट्रेंड पॉजिटिव, पर प्रेशर भारी
HDFC Securities के नागराज शेट्टी कहते हैं कि निफ्टी में दो लगातार सेशनों से लंबी अपर शैडो बन रही है, जो “Sell on Rise” का पैटर्न दिखाती है. “25,200 से नीचे टिके रहना कमजोरी का संकेत है. लेकिन 25,000–24,900 के जोन में मजबूत सपोर्ट दिखता है. यहां से बाजार फिर से पुलबैक की कोशिश कर सकता है.”
25,220 के ऊपर ही नई तेजी
असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के हृषिकेश येदवे के मुताबिक, “निफ्टी का 21-DEMA 24,950 और 50-DEMA 24,910 पर है. जब तक ये स्तर नहीं टूटते, ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा. अगर इंडेक्स गुरुवार को निफ्टी 25,220 के ऊपर क्लोज होता है, तो 25,450 तक की रैली संभव है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी 55,500–56,500 के रेंज में कंसॉलिडेशन कर सकता है.
25,000 के नीचे शॉर्ट-टर्म कमजोरी
एंजेल वन के ओशो कृष्ण ने कहा, “निफ्टी ने ‘शूटिंग स्टार’ पैटर्न के बाद 0.25% गिरावट दिखाई है, जो बुलिश मोमेंटम में ठहराव का संकेत है. 25,000 का स्तर फिलहाल मजबूत सपोर्ट है. अगर यह लेवल टूटता है तो अगला सपोर्ट 24,950 और फिर 24,900 पर है. वहीं, ऊपर की ओर 25,150–25,220 का जोन रेजिस्टेंस रहेगा.”
कहां है मैक्स कॉल-पुट का ओपन इंट्रेस्ट
निफ्टी के लिए 25,100 पुट ऑप्शन में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट देखा गया, जो बाजार में 25,000 अंक के स्तर को सपोर्ट करता है. दूसरी ओर, 25,200 कॉल ऑप्शन में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट है, जो 25,200 अंक के रेजिस्टेंस को मजबूत बनाता है. वहीं, बैंक निफ्टी में, 55,800 पुट ऑप्शन और 56,500 कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट देखा गया, जो 55,800 के सपोर्ट और 56,500 के रेजिस्टेंस को दिखाता है.
सेंसेक्स की गुरुवार को एक्सपायरी
गुरुवार को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है, जो बाजार में अतिरिक्त वोलैटिलिटी ला सकती है. सेंसेक्स के लिए कुल ओपन इंटरेस्ट 23,20,792 है. इसमें कॉल ऑप्शन्स का OI 11,59,408 और पुट ऑप्शन्स का OI 11,59,721 है. क्लाइंट्स की लॉन्ग पोजीशन्स 1,387 हैं, जबकि शॉर्ट पोजीशन्स 427 हैं. वहीं, FII की लॉन्ग पोजीशन्स 0 और शॉर्ट 411 हैं. इसी तरह प्रॉप्राइटरी की लॉन्ग पोजीशन्स 206 और शॉर्ट पोजीशन्स 755 हैं. इससे पता चलता है कि फिलहाल अनिश्चितता की स्थिति है.
कहां है सेंसेक्स का सपोर्ट और रेजिस्टेंस
सेंसेक्स ऑप्शन चेन के डाटा के मुताबिक मैक्स कॉल ओपन इंटरेस्ट 82,000 और पुट ओपन इंट्रेस्ट 81,800 पर हैं. इस तरह 82,000 रेजिस्टेंस के रूप में देखा जा सकता है, जबकि 81,800 का लेवल अहम सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल से 66.8% CAGR से प्रॉफिट छाप रही कंपनी, एक साल में 44% का रिटर्न; Stock Split की रिकॉर्ड डेट तय

रेजिस्टेंस लेवल तोड़ बुलिश बने ये शेयर, MRF समेत इन 3 कंपनियों में दिखी तेजी

अगली दिवाली तक मालामाल करायेंगे ये 9 शेयर! जान लें टारगेट प्राइस, 50% तक दे सकते हैं रिटर्न
