5 साल से 66.8% CAGR से प्रॉफिट छाप रही कंपनी, एक साल में 44% का रिटर्न; Stock Split की रिकॉर्ड डेट तय

पिछले पांच साल से 66.8% CAGR से प्रॉफिट ग्रोथ हासिल कर रही इस स्मॉलकैप कंपनी ने पिछले एक साल में 44% का धांसू रिटर्न दिया है. जबकि, पिछले पांच साल में यह 2,694% का रिटर्न दे चुकी है. कंपनी का पहली बार Stock Split होने जा रहा है. इसके लिए 14 अक्टूबर, 2025 रिकॉर्ड डेट तय की गई है.

Stock Split Image Credit: Canva/ Money9

FMCG और तेल कारोबार में सक्रिय स्मॉलकैप कंपनी Gokul Agro Resources Ltd ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने पहली बार Stock Split का ऐलान किया है, जिसके लिए 14 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट तय की गई है. कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि 14 अक्टूबर, 2025 तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें इस स्प्लिट का लाभ मिलेगा.

2 रुपये के शेयर के होंगे दो हिस्से

कंपनी की तरफ से BSE को दी जानकारी में कहा गया है कि कंपनी के 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को दो हिस्सों में बांटा जाएगा. इस तरह कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये रह जाएगी. यह फैसला कंपनी की 11वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में 12 सितंबर, 2025 को लिया गया था. इस कदम से कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही, छोटे निवेशकों के लिए भी कंपनी में एंट्री करना आसान हो जाएगा क्योंकि प्रति शेयर कीमत घट जाएगी.

मार्केट कैप 5700 करोड़ के पार

8 अक्टूबर, 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 5,723.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. FMCG स्पेस में तेल आधारित उत्पादों का निर्माण करने वाली यह कंपनी अब छोटे निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. 2023 में कंपनी ने राइट इश्यू के जरिए पूंजी जुटाई थी, हालांकि अभी तक कोई डिविडेंड घोषित नहीं किया गया है.

शेयर का शानदार प्रदर्शन

Gokul Agro Resources का शेयर बुधवार को 388.95 रुपये पर 0.40% की गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, एक साल में यह स्टॉक 44.24% का रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले पांच साल में इसने 2,694.18% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि, पिछले एक महीने में 14.03% रिटर्न दिया है.

66.8% CAGR से प्रॉफिट

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले पांच साल में इसका प्रॉफिट 66.8% CAGR की रफ्तार से बढ़ा है. लगातार मुनाफे और कैश फ्लो में सुधार के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. स्टॉक स्प्लिट से शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ेगा, जिससे यह और आकर्षकता हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने लगातार अच्छा मुनाफा हासिल करने के बाद भी डिविडेंड नहीं दिया है.

क्या करती है कंपनी?

Gokul Agro Resources खाने योग्य और गैर-खाने योग्य तेलों (edible & non-edible oils) के उत्पादन में सक्रिय है. कंपनी FMCG सेक्टर में एक उभरता हुआ नाम बन चुकी है. यह कंपनी का पहला शेयर स्प्लिट है, जो शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिहाज से अहम कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.