रेजिस्टेंस लेवल तोड़ बुलिश बने ये शेयर, MRF समेत इन 3 कंपनियों में दिखी तेजी

भारतीय शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा शेयरों ने अपने रेजिस्टेंस लेवल तोड़कर बुलिश रुझान दिखाया है. इनॉक्स ग्रीन एनर्जी, एमआरएफ और इंद्रप्रस्थ मेडिकल लिमिटेड के शेयरों ने हाल ही में मजबूत ब्रेकआउट दर्ज किया है. टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार, ऐसे ब्रेकआउट भविष्य में तेजी के संकेत देते हैं. निवेशकों के लिए यह कंपनियां नए अवसरों का संकेत बन सकती हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: Freepik.com

Bullish stocks: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस दौरान कुछ चुनिंदा शेयरों ने अपने ऑल-टाइम हाई को पार करते हुए निवेशकों के लिए नए अवसरों के द्वार खोले हैं. इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सहित इन कंपनियों के शेयरों ने मजबूत ब्रेकआउट दर्ज किया है, जो आने वाले समय में और तेजी का संकेत दे रहे हैं. टेक्निकल एनालिसिस के लिहाज से, जब कोई शेयर एक निश्चित समयावधि तक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद अचानक उस रेंज के सबसे ऊपरी स्तर (रेजिस्टेंस) को तोड़कर ऊपर उठता है, तो उसे ‘ब्रेकआउट’ माना जाता है. यह एक बुलिश संकेत है और माना जाता है कि शेयर में खरीदारी का दबाव बढ़ रहा है, जिसके चलते इसकी कीमत और ऊपर जा सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं उन कंपनियों के बारे में जिन्होंने ब्रेकआउट दर्ज किया है.

इनॉक्स ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Inox Green Energy Ltd)

यह कंपनी इनॉक्स ग्रुप का हिस्सा है और भारत के विंड एनर्जी सेक्टर में एक अहम खिलाड़ी है. कंपनी का मुख्य बिजनेस विंड पावर परियोजनाओं का विकास और प्रबंधन करना है. कंपनी का शेयर 13 सितंबर 2024 को 224.65 रुपये के अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद नीचे आ गया था. लेकिन 8 अक्टूबर 2025 को इसने 223.40 रुपये के मजबूत रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ा. बुधवार को इसका शेयर नया हाई बनाते हुए 240.15 रुपये पर पहुंच गया.

एमआरएफ लिमिटेड (MRF)

टायर उद्योग की इस दिग्गज कंपनी ने भी हाल ही में शानदार ब्रेकआउट दिखाया है. कंपनी का शेयर 23 सितंबर 2025 को 1,56,400 रुपये के अपने पिछले ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंचकर वापस लौट गया था. लेकिन 8 अक्टूबर 2025 को इसने 1,55,927 रुपये के रेजिस्टेंस स्तर को पार किया और रेजिस्टेंस जोन से लगभग 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. एमआरएफ भारत की सबसे महंगी कंपनियों में से एक है और इसके प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बनी रहती है. इसका शेयर शुक्रवार को नया हाई बनाते हुए 1,60,150 रुपये पर पहुंच गया.

इंद्रप्रस्थ मेडिकल लिमिटेड (Indraprastha Medical Limited)

हेल्थकेयर सेक्टर की यह कंपनी हॉस्पिटल और क्लीनिक चलाती है. इसका शेयर 8 जनवरी 2025 को 572 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद कई महीनों तक सुस्त पड़ा था. हालांकि, 7 अक्टूबर 2025 को इसने 568 रुपये के मुख्य रेजिस्टेंस स्तर को तोड़ा और इसके बाद इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयर ने रेजिस्टेंस जोन से लगभग 10 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की. बुधवार को इसका शेयर नया हाई 624.70 रुपये बना. हालांकि बाद में इसका शेयर घटकर 552.40 रुपये पर आ गया.

यह भी पढ़ें: अजय देवगन को मिलेंगे ‘मुफ्त’ शेयर, बोर्ड मीटिंग में हो सकता है ऐलान; प्रोडक्शन हाउस में लगाया है बड़ा दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.