1.95 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ Tata Capital IPO, GMP में भी आई गिरावट; जानें कितनी है लिस्टिंग गेन की उम्मीद
Tata Capital IPO का सब्सक्रिप्शन 1.95 गुना हुआ है, जिसमें QIB कैटेगरी में सबसे अधिक 3.42 गुना बोली लगी है. हालांकि दमदार सब्सक्रिप्शन की उम्मीद पूरी नहीं हुई. GMP में भी बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है. Tata Capital Limited का रेवेन्यू 56 फीसदी बढ़कर 28,369.87 करोड़ रुपये हुआ, जबकि PAT 10 फीसदी बढ़कर 3,655.02 करोड़ रुपये रहा. IPO की अलॉटमेंट 9 अक्टूबर और लिस्टिंग 13 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है.

Tata Capital IPO Subscription: भारतीय IPO मार्केट में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा Tata Capital IPO की हो रही है. 15,511.87 करोड़ रुपये का यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 अक्टूबर 2025 को खुला था और आज यानी 8 अक्टूबर को बंद हुआ है. 310-326 रुपये प्राइस बैंड वाला यह IPO भले ही पूरा सब्सक्राइब हो गया हो, लेकिन दमदार सब्सक्रिप्शन की जो उम्मीद थी, वैसा नतीजा देखने को नहीं मिला है. तो चलिए जानते हैं कि यह IPO कितना सब्सक्राइब हुआ है, साथ ही इसके GMP का हाल और लिस्टिंग गेन की उम्मीद क्या है.
Tata Capital IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Tata Capital IPO कुल 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा हलचल QIB कैटेगरी में देखने को मिली है, जहां यह 3.42 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, NII कैटेगरी में यह 1.98 गुना और रिटेल कैटेगरी में 1.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस IPO को कुल 33,34,36,996 शेयरों के मुकाबले 65,12,30,648 शेयरों की बोली मिली है.
Tata Capital IPO: कैसा है GMP का हाल
Tata Capital IPO के GMP में बुधवार को गिरावट देखने को मिली है. investorgain.com के मुताबिक, इसका GMP 3.5 रुपये है, जिसे 8 अक्टूबर को शाम 6:34 बजे अपडेट किया गया है. GMP के अनुसार, यह अपने इश्यू प्राइस 326 रुपये के मुकाबले 329.5 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में रिटेल निवेशकों को लगभग 161 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
क्या करती है कंपनी
Tata Capital एक वित्तीय कंपनी है, जो Tata Group का हिस्सा है. यह भारत में NBFC के रूप में काम करती है और व्यक्तियों, बिजनेस तथा संस्थानों को कई तरह की वित्तीय सर्विस प्रदान करती है. कंपनी पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और प्रॉपर्टी पर लोन जैसी सुविधाएं देती है. व्यवसायों के लिए यह बिजनेस लोन और कैपिटल जुटाने में मदद करती है.
कैसा है फाइनेंस
31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच कंपनी के Revenue और Profit After Tax (PAT) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान Tata Capital Limited का रेवेन्यू 56 फीसदी बढ़कर 28,369.87 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं PAT 10 फीसदी बढ़कर 3,655.02 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस IPO की अलॉटमेंट 9 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 13 अक्टूबर 2025 को होगी.
यह भी पढ़ें: रेजिस्टेंस लेवल तोड़ बुलिश बने ये शेयर, MRF समेत इन 3 कंपनियों में दिखी तेजी
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Canara Robeco, Canara HSBC Life, Rubicon Research IPO में किसका GMP दमदार, जानें किसमें कितनी लिस्टिंग गेन की उम्मीद

Canara Robeco IPO का InCred ने किया रिव्यू, मॉडेस्ट वैल्युएशन और हाई पोटेंशियल, दांव लगाएं या नहीं?

LG Electronics IPO को मिला बंपर सब्सक्रिप्शन, लेकिन साथ नहीं दे रहा GMP; कितनी हो सकती है कमाई?
