Canara Robeco, Canara HSBC Life, Rubicon Research IPO में किसका GMP दमदार, जानें किसमें कितनी लिस्टिंग गेन की उम्मीद
भारतीय IPO मार्केट में इन दिनों Canara Robeco AMC, Canara HSBC Life और Rubicon Research IPO को लेकर चर्चा हो रही है. इन IPO को लेकर ग्रे मार्केट में निवेशकों का उत्साह बढ़ा है. Rubicon Research IPO का GMP सबसे मजबूत है. इन तीनों IPO में से दो में दांव लगाने का मौका 9 अक्टूबर से मिलने वाला है, वहीं एक में सब्सक्रिप्शन का मौका 10 अक्टूबर से मिलेगा.

Upcoming IPO GMP: भारतीय IPO मार्केट में एक बार फिर चहल-पहल देखने को मिल रही है. Canara Robeco Asset Management Company IPO, Canara HSBC Life Insurance IPO और Rubicon Research IPO जैसे तीन बड़े प्रस्तावों के लिए ग्रे मार्केट में निवेशकों का उत्साह बढ़ता दिख रहा है. तीनों ही IPO सब्सक्रिप्शन से पहले बेहतर लिस्टिंग गेन के संकेत कर रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किसके GMP में सबसे ज्यादा तेजी है, साथ ही जानेंगे कि इनमें निवेश का मौका कब मिलने वाला है.
Rubicon Research IPO का GMP सबसे आगे
इन तीनों कंपनियों में दवा निर्माता फर्म Rubicon Research सबसे ज्यादा चर्चा में है. कंपनी ने 1,377.5 करोड़ रुपये के अपने IPO के लिए 461– 485 रुपये प्रति शेयर का दाम तय किया है. यह इश्यू 9 अक्टूबर से खुलेगा. Investorgain के आंकड़ों के मुताबिक, Rubicon Research IPO के GMP में आज उछाल आया है.
इसका GMP 92 रुपये है. ऐसे में यह अपने प्राइस 485 रुपये के मुकाबले 577 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 18.97 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर 2,760 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
Canara Robeco AMC IPO दूसरे नंबर पर
एसेट मैनेजमेंट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Canara Robeco AMC का 1,326 करोड़ रुपये का IPO भी 9 अक्टूबर से निवेशकों के लिए खुल रहा है. कंपनी ने 253–266 रुपये प्रति शेयर का दाम तय किया है. इस IPO का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 16 अक्टूबर 2025 को है.
अगर GMP की बात करें तो Canara Robeco AMC IPO के GMP में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. Investorgain के मुताबिक इसका GMP 35 रुपये है. ऐसे में यह अपने प्राइस 266 रुपये के मुकाबले 301 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 13.16 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर 1,960 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
Canara HSBC Life IPO के GMP का हाल
वहीं, बीमा क्षेत्र की अहम कंपनी Canara HSBC Life Insurance का यह साल के सबसे बड़े IPO में से एक है. कंपनी 2,517.50 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है और इसने 100–106 रुपये प्रति शेयर का दाम तय किया है. यह इश्यू 10 अक्टूबर से खुलेगा.
अगर GMP की बात करें तो Canara HSBC Life IPO का GMP 10 रुपये है. ऐसे में यह अपने प्राइस 106 रुपये के मुकाबले 116 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. GMP के मुताबिक निवेशकों को 9.43 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर 1,400 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ Tata Capital IPO, GMP में भी आई गिरावट; जानें कितनी है लिस्टिंग गेन की उम्मीद
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Canara Robeco IPO का InCred ने किया रिव्यू, मॉडेस्ट वैल्युएशन और हाई पोटेंशियल, दांव लगाएं या नहीं?

1.95 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ Tata Capital IPO, GMP में भी आई गिरावट; जानें कितनी है लिस्टिंग गेन की उम्मीद

LG Electronics IPO को मिला बंपर सब्सक्रिप्शन, लेकिन साथ नहीं दे रहा GMP; कितनी हो सकती है कमाई?
