Canara Robeco IPO का InCred ने किया रिव्यू, मॉडेस्ट वैल्युएशन और हाई पोटेंशियल, दांव लगाएं या नहीं?
Canara Robeco AMC IPO का InCred इक्विटीज ने रिव्यू किया है. IPO नोट में बताया गया है कि इश्यू का वैल्युएशन मॉडेस्ट है. वहीं, कंपनी में हाई ग्रोथ पोटेंशियल है. अगर आप इसमें निवेश की योजना बना रहे हैं, तो जान लें रिपोर्ट में क्या कहा गया है.

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में तेजी से पैर पसार रही Canara Robeco AMC के IPO का InCred Equites ने रिव्यू किया है. IPO नोट में बताया गया है कि कंपनी का मॉडेस्ट वैल्युएशन और हाई ग्रोथ पोटेंशियल इसे बाकी PSU एसेट मैनेजर्स से अलग बनाते हैं. 1 लाख करोड़ के AUM, 87% रिटेल बेस और Canara Bank की मजबूत पकड़ के साथ यह IPO लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि Canara Robeco AMC ने एक्टिव इक्विटी फंड्स पर फोकस से पिछले तीन सालों से लगभग 1.5% मार्केट शेयर बनाया है. जून 2025 तक इसका AUM 1 लाख करोड़ तक पहुंच गया. कंपनी ने Canara Bank के विशाल नेटवर्क और Orix Corporation की इन्वेस्टमेंट विशेषज्ञता का लाभ उठाया है. खासकर B-30 शहरों में इसका विस्तार रिटेल ग्रोथ का बड़ा आधार बन रहा है.
87% रिटेल AUM
InCred के अनुसार, कंपनी का लगभग 87% MAAUM रिटेल और HNI निवेशकों से आता है, जिससे फंड फ्लो ज्यादा स्थिर रहता है. लगभग 92% AUM इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम्स में है. यह रिटेल बेस कंपनी को मार्केट वोलैटिलिटी में टिकाऊ बनाता है और लंबे समय के निवेशकों को आकर्षित करता है.
परफॉर्मेंस पर निर्भर रिटर्न
AMC इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच फंड परफॉर्मेंस ही अब ग्रोथ की कुंजी है. InCred की रिपोर्ट के मुताबिक, Canara Robeco AMC की रेवेन्यू यील्ड 0.39% है, जो कुछ बड़े प्लेयर्स के मुकाबले थोड़ी कम है. हालांकि, इसके हाई इक्विटी बेस के चलते कंपनी के पास यील्ड बढ़ाने की गुंजाइश है.
IPO वैल्युएशन और आउटलुक
IPO 9 से 13 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड 253-266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित है, जिससे Canara Bank की हिस्सेदारी 51% से घटकर 38% रह जाएगी और आगे इसे RBI की गाइडलाइन के अनुसार 30% तक लाना होगा. 266 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर यह स्टॉक FY25 EPS के 28x वैल्युएशन पर ट्रेड करेगा. इनक्रेड का मानना है कि यह फेयरली वैल्यूड है और रिटेल फोकस तथा इक्विटी AUM की वजह से ग्रोथ पोटेंशियल मजबूत है.
दांव लगाएं या नहीं?
इनक्रेड के मुताबिक रिटेल बेस, लगातार बढ़ता AUM और बेहतर ऑपरेटिंग मार्जिन इसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए आकर्षक दांव बनाते हैं. हालांकि, स्कीम परफॉर्मेंस में सुधार और यील्ड में मामूली बढ़ोतरी के बाद ही इसका पूरा पोटेंशियल खुल सकता है. यानी, मॉडेस्ट वैल्युएशन के साथ हाई ग्रोथ पॉसिबिलिटी, जो इसे ‘Add’ रेटिंग की तरफ ले जाती है. लिहाजा, लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Canara Robeco, Canara HSBC Life, Rubicon Research IPO में किसका GMP दमदार, जानें किसमें कितनी लिस्टिंग गेन की उम्मीद

1.95 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ Tata Capital IPO, GMP में भी आई गिरावट; जानें कितनी है लिस्टिंग गेन की उम्मीद

LG Electronics IPO को मिला बंपर सब्सक्रिप्शन, लेकिन साथ नहीं दे रहा GMP; कितनी हो सकती है कमाई?
