Tata Capital IPO हुआ फुल सब्सक्राइब, GMP में भी उछाल; जानें- किसने लगाया सबसे अधिक दांव
Tata Capital IPO GMP: यह 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है और पिछले साल हुंडई मोटर इंडिया की लिस्टिंग के बाद से सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर भी है. बुधवार, 8 अक्टूबर को बिडिंग के आखिरी दिन भी टाटा समूह की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रांच के आईपीओ में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी बनी रही.

Tata Capital IPO GMP: टाटा कैपिटल का 15,500 करोड़ रुपये का आईपीओ तीसरे दिन फुल सब्सक्राइब हो गया. आखिरी दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने इस पब्लिक ऑफर जमकर दिलचस्पी दिखाई और इसे सब्सक्राइब किया. यह 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है और पिछले साल हुंडई मोटर इंडिया की लिस्टिंग के बाद से सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर भी है. बुधवार, 8 अक्टूबर को बिडिंग के आखिरी दिन भी टाटा समूह की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रांच के आईपीओ में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी बनी रही.
इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की जोरदार प्रतिक्रिया
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1:45 बजे तक टाटा कैपिटल के आईपीओ को कुल 1.48 गुना सब्सक्राइब किया गया था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 2.41 गुना सब्सक्राइब किया, क्योंकि म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों के बीच जोरदार डिमांड देखने को मिली. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्से को 1.47 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल के हिस्से को 0.94 और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 2.59 सब्सक्रिप्शन मिला.
इससे पहले 3 अक्टूबर को इस आईपीओ ने 135 एंकर निवेशकों से 4,642 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिनमें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, अमांसा होल्डिंग्स और कई घरेलू म्यूचुअल फंड शामिल थे.
प्राइस बैंड और वैल्यूएशन
टाटा कैपिटल के आईपीओ के लिए 310-326 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है, जिससे कंपनी का अपर बैंड पर वैल्यूएशन लगभग 1.38 लाख करोड़ रुपये बैठता है. इस स्तर पर, शेयर की कीमत वित्त वर्ष 2025 के बुक वैल्यू का लगभग 3.4-4.1 गुना और आय का लगभग 32-38 गुना है, जो मोटे तौर पर बड़ी डायर्विसिफाइड एनबीएफसी के बराबर है.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग
टाटा कैपिटल का आईपीओ बुधवार 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा. 9 अक्टूबर तक शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है और 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होने की संभावना है. फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि भविष्य में उधार वृद्धि का समर्थन करने के लिए टाटा कैपिटल की टियर-I पूंजी को बढ़ाएगी, जबकि ऑफर फॉर सेल से प्राप्त राशि टाटा संस और आईएफसी को जाएगी.
टाटा कैपिटल के आईपीओ का जीएमपी
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, टाटा कैपिटल के आईपीओ का जीएमपी बुधवार को 7 रुपये पर नजर आया. 326 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, टाटा कैपिटल के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 333 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. प्रति शेयर अनुमानित लिस्टिंग गेन 2.15 फीसदी है. बीते दिन के मुकाबले टाटा कैपिटल के आईपीओ के जीएमपी में हल्की तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को जीएमपी 6 रुपये पर था और आज 7 रुपये पर है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

LG Electronics IPO: दूसरे दिन लगी इतनी बोली, लुढ़कने लगा GMP, फिर भी इतना करा सकता है मुनाफा!

WeWork India IPO: फुस्स साबित हुआ, रिटेल और NII कोटा रह गया खाली, GMP भी हुआ जीरो, आगे क्या?

दो दिन में 100% भी सब्सक्राइब नहीं हुआ Tata Capital का IPO, औंधे मुंह गिरा GMP; जानें कहां पहुंचे आंकड़े
