जियो ने लॉन्च किया फ्री AI क्लासरूम कोर्स, जानें किस डिवाइस पर करेगा काम, क्या जाएगा सिखाया
जियो ने भारत में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए AI क्लासरूम कोर्स शुरू लिया है. यह एक मुफ्त ऑनलाइन प्रोग्राम है. यह चार सप्ताह का कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी जानकारी और व्यावहारिक उपयोग सिखाएगा. जियोपीसी और जियो इंस्टीट्यूट के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य देश भर में एआई लर्निंग को बढ़ावा देना है.

Jio AI Classroom ने ‘AI फॉर एवरीवन’ की मुहिम के तहत चार हफ्ते का एक फ्री AI फाउंडेशन कोर्स पेश किया है. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने कुछ महीने पहले ‘AI फॉर एवरीवन’ की वकालत की थी. चार हफ्तों का यह कोर्स एकदम फ्री है और यह उन सभी के लिए है जो एआई में हाथ आजमाना चाहते हैं. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन के दिन इस कोर्स के लॉन्च की घोषणा की गई. आइये जानते है कि इसमें कौनसे कोर्स मिलेंगे और इसमें क्या सिखाया जाएगा.
किस डिवाइस पर चलेगा कोर्स
कंपनी के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में देश को सुपरपावर बनाने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए जियोपीसी और जियो इंस्टीट्यूट ने मिलकर AI क्लासरूम शुरू किया है. इस कोर्स को पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति ले सकता है लेकिन इसका सर्टिफिकेशन केवल जियोपीसी का इस्तेमाल कर कोर्स करने वालों को ही मिलेगा. जियोपीसी उपयोगकर्ता होम स्क्रीन पर डेस्कटॉप शॉर्टकट के माध्यम से कोर्स तक पहुँच सकते हैं. बाकी लोगों को कोर्स पूरा करने परकंप्लीशन बैज दिया जाएगा. इस कोर्स को http://www.jio.com/ai-classroom के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा यह कोर्स मोबाइल पर काम नहीं करेगा.
इस कोर्स में क्या सिखाया जाएगा
एआई क्लासरूम कोर्स में कई एआई टूल्स को सीखने और समझने का मौका मिलेगा. इसमें एआई के फंडामेंटल को समझने, अपनी जानकारी और स्टडीज को ऑर्गेनाइज करने, डिजाइन करने, स्टोरीज बनाने और प्रेजेंटेशन बनाने के साथ समस्याओं के समाधान में एआई का इस्तेमाल करने का तरीका समझाया जाएगा.
कंपनी ने क्या बताया
इस कोर्स के लॉन्च के मौके पर रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हम मानते हैं कि तकनीक की असली ताकत हर व्यक्ति को सशक्त बनाने की क्षमता में निहित है. जियो एआई क्लासरूम के लॉन्च के साथ हम युवा छात्रों को एआई के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. यह पहल स्कूली बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रूबरू कराएगी. हम जियोपीसी और जियो इंस्टीट्यूट की सुलभता और शैक्षणिक उत्कृष्टता का एआई की शिक्षा में इस्तेमाल करने को प्रतिबद्ध हैं. यह पहल एआई शिक्षा को सभी के लिए उपलब्ध कराएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि एआई क्रांति में कोई भी पीछे न छूट जाए.”
Latest Stories

UPI में आएगा नया नियम, किसी भी ऐप पर देख पाएंगे सभी AutoPay मैंडेट, इस डेट से होगा लागू

आंख मूंदकर किसी भी ट्रेडिंग ऐप में न लगाएं पैसा, लग सकती है बड़ी चपत, पहले कर लें ये काम

iOS के लिए WhatsApp ने नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर किया लॉन्च, इन 21 भाषाओं पर करेगा सपोर्ट
