अगली दिवाली तक मालामाल करायेंगे ये 9 शेयर! जान लें टारगेट प्राइस, 50% तक दे सकते हैं रिटर्न

दिवाली के मौके पर लोग शेयरों में निवेश करने को भी महत्व देते हैं. ब्रोकरेज फर्म ACMIIL ने 9 ऐसे शेयर सुझाए हैं जो अगले साल दिवाली तक 50% से अधिक रिटर्न दे सकते हैं. ये शेयर निवेशकों के लिए बंपर मुनाफे का अवसर प्रस्तुत करते हैं, जिससे दिवाली पर निवेश का समय और भी खास बन जाता है.

दिवाली के शेयर Image Credit: canva

दिवाली को सुख और समृद्धि का त्योहार कहा जाता है. इसलिए लोग दिवाली पर सोना-चांदी या कुछ न कुछ खरीदना पसंद करते हैं. लोग मानते हैं कि इस समय खरीदी गई हर चीज फायदा देगी. ऐसे में स्टॉक्स की खरीदारी को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. इस दिवाली आप कुछ ऐसे शेयरों में निवेश कर सकते हैं जो अगले दिवाली तक बंपर मुनाफा देने का दम रखते हैं. असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट्स इंटरमीडिएट्स लिमिटेड (ACMIIL) ने ऐसे 9 शेयरों की सूची तैयार की है जो अगले सालभर में 50 फीसदी से अधिक तक का जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं. आइये इन शेयरों पर नजर डालते हैं.

इन शेयरों में आ सकती है बड़ी रैली

कंपनी का नाम (सिंबल)सेक्टर
टिटागढ़ (TITAGARH)रेलवे वैगन (Railway Wagons)
लेमनट्री (LEMONTREE)होटल और रिसॉर्ट (Hotels and Resorts)
अदानी पोर्ट्स (ADANIPORTS)लॉजिस्टिक्स और इंफ्रा (Logistics and Infra)
पॉवरमेक (POWERMECH)सिविल कंस्ट्रक्शन (Civil Construction)
ग्राविटा (GRAVITA)इंडस्ट्रियल मिनरल्स – नॉन फेरस मेटल्स (Industrial Minerals – Non Ferrous Metals)
एलटी (LT)इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure)
पॉलीकैब (POLYCAB)केबल्स इलेक्ट्रिकल्स (Cables Electricals)
जेकेआईएल (JKIL)इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure)
सिप्ला (CIPLA)फार्मास्यूटिकल्स (Pharmaceuticals)

इन शेयरों के CMP और टारगेट प्राइस

कंपनी का नामकरेंट मार्केट प्राइस (CMP)टारगेट प्राइस (रुपये)
टिटागढ़8981,072
लेमनट्री166.25217
अदानी पोर्ट्स1,390.901,591
पॉवरमेक2,6754,099
ग्राविटा1,5482,385
एलटी3,7284,565
पॉलीकैब7,5818,440
जेकेआईएल645950
सिप्ला1,4921,808

नोट- शेयरों के करंट मार्केट प्राइस 8 अक्टूबर 2025 के मुताबिक लिखे गये हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

इसे भी पढ़े: इस दिवाली पर रॉकेट बन सकते हैं ये 10 शेयर, 25 प्रतिशत तक की उड़ान के लिए तैयार! ब्रोकरेज ने बताया टारगेट