इस दिवाली पर रॉकेट बन सकते हैं ये 10 शेयर, 25 प्रतिशत तक की उड़ान के लिए तैयार! ब्रोकरेज ने बताया टारगेट
एसबीआई सिक्योरिटीज ने दिवाली के लिए 10 ऐसे शेयरों के नाम बताये हैं जो 25% तक रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती, जीएसटी राहत और टैक्स प्रोत्साहनों से इन शेयरों में तेज बढ़त होगी. ब्रोकरेज ने प्रत्येक शेयर का टारगेट प्राइस भी जारी किया है.
अगर आप दिवाली के लिए शेयरों की खरीदारी करना चाह रहे हैं लेकिन शेयर चुनने में दिक्कत हो रही है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने 10 ऐसे शेयरों के नाम बताये हैं जो इस दिवाली पर रॉकेट बन सकते हैं. इन शेयरों में 25 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती, जीएसटी में राहत और टैक्स प्रोत्साहनों से इन शेयरों में दोहरे अंकों में बढ़त देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने इन शेयरों के टारगेट प्राइस भी बताये है. आइये पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं.
ये रहे 10 शेयर
- एचडीएफसी बैंक का करंट प्राइस 979.15 रुपये है और ब्रोकरेज को 14 प्रतिशत तक तेजी की उम्मीद है. टीवीएस मोटर का करंट प्राइस 3,504.30 रुपये है. इसके दाम 13.2 प्रतिशत भाग सकते है.
- इंडियन बैंक का करंट प्राइस 759.20 रुपये है. यह 15.4 प्रतिशत चढ़ सकता है.
- अशोक लेलैंड का करंट प्राइस 140.41 रुपये है. इसमें 23.2 प्रतिशत बढ़त आ सकती है.
- जुबिलेंट फूडवर्क्स का करंट प्राइस 615 रुपये है. यह भी 15.5 प्रतिशत चढ़ सकता है.
- नेशनल एल्युमिनियम कंपनी का करंट प्राइस 223.59 रुपये है. इसमें 19.7 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है.
- ओसवाल पंप्स का करंट प्राइस 755.65 रुपये है. इसमें सबसे अधिक 25.2 प्रतिशत की तेजी आ सकती है.
- आजाद इंजीनियरिंग का करंट प्राइस 1,644.60 रुपये है जो 22.5 प्रतिशत बढ़ सकते हैं.
- सब्रॉस का करंट प्राइस 1,121.40 रुपये है. इसमें 21.2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल सकती है.
- स्वराज इंजन 4,125.30 रुपये है. इसके दाम भी 24.2 प्रतिशत की तेजी दिखा सकते है.
सभी शेयरों के करंट प्राइस 8 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे के हैं.
शेयर और टारगेट प्राइस
| कंपनी का नाम | टारगेट प्राइस (रुपये) | अनुमानित बढ़त |
|---|---|---|
| एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) | 1110 रुपये | 14 प्रतिशत |
| टीवीएस मोटर (TVS Motor) | 3975 रुपये | 13.2 प्रतिशत |
| इंडियन बैंक (Indian Bank) | 875 रुपये | 15.4 प्रतिशत |
| अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) | 170 रुपये | 23.2 प्रतिशत |
| जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) | 720 रुपये | 15.5 प्रतिशत |
| नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (National Aluminium Company) | 260 रुपये | 19.7 प्रतिशत |
| ओसवाल पंप्स (Oswal Pumps) | 970 रुपये | 25.2 प्रतिशत |
| आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) | 2105 रुपये | 22.5 प्रतिशत |
| सब्रॉस (Subros) | 1355 रुपये | 21.2 प्रतिशत |
| स्वराज इंजन (Swaraj Engines) | 5112 रुपये | 24.2 प्रतिशत |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
10 रुपये से कम के इस पेनी स्टॉक पर सोमवार को रहेगी नजर, Hong Kong की कंपनी से मिला LOI; रखें रडार पर
FIIs की भारी खरीदारी! दूसरी तिमाही में 5% तक बढ़ाई इन स्मॉल-कैप स्टॉक्स में हिस्सेदारी, एक ने दिया 2371% रिटर्न
तेजी से कर्ज घटा रहीं Nestle, BEL सहित ये 5 बड़ी कंपनियां, दो-तिहाई उधारी कम; रिटर्न देने में भी आगे
