LG Electronics IPO को मिला बंपर सब्सक्रिप्शन, लेकिन साथ नहीं दे रहा GMP; कितनी हो सकती है कमाई?

LG Electronics India IPO: यह इश्यू पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हो गया था. मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से निवेशकों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है, जो पॉजिटिव मार्केट सेंटीमेंट के सपोर्ट का संकेत है. 9 अक्टूबर को बंद होने वाला यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है,

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ. Image Credit: Getty image

LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. अच्छी डिमांड के चलते दूसरे दिन के अंत तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के पब्लिक इश्यू को कुल 3.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. यह इश्यू पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हो गया था. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को देखते हुए निवेशकों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है, जो पॉजिटिव मार्केट सेंटीमेंट के सपोर्ट का संकेत है. 9 अक्टूबर को बंद होने वाला यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके जरिए कोरियाई पैरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक 10.18 करोड़ शेयर बेच रही है.

किस हिस्से को कितना मिला सब्सक्रिप्शन

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, दूसरे दिन तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ को कुल मिलाकर 3.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्से को 7.60 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को कुल 1.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 4.11 गुना सब्सक्राइब किया गया.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ के लिए 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर के बीच प्राइस बैंड तय किया गया है. न्यूनतम बोली लॉट 13 शेयरों की है, जो अपर प्राइस बैंड पर 14,820 रुपये के निवेश के बराबर है. रिटेल निवेशक 2 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ GMP

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, बुधवार को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ का जीएमपी 288 रुपये पर है. 1140 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1428 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 25.26 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ के जीएमपी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को इसका जीएमपी 318 रुपये पर था.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने रेवेन्यू में साल-दर-साल 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 24,631 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जबकि टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 46 फीसदी बढ़कर 2,203 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने 12.8 फीसदी का EBITDA मार्जिन और 9 फीसदी का PAT मार्जिन बनाए रखा, जो मजबूत ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है.

महत्वपूर्ण बात यह है कि एलजी अभी भी कर्ज-मुक्त है और इसने 43 फीसदी का प्रभावशाली रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) और 37 फीसदी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) दर्ज किया है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सप्लाई करेगी विस्फोटक, जानें- शेयर का दाम

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.