दोस्त बनकर घर लूट रहे साइबर चोर, जानें क्या ठगी का नया तरीका ‘इम्पर्सोनेशन स्कैम’, चेतावनी जारी
आजकल साइबर ठग आपके सबसे करीबी दोस्त या रिश्तेदार बनकर ठगी कर रहे हैं! वे उनके नाम, फोटो और नंबर चुराकर आपसे आपातकालीन मदद या पैसे मांगते हैं. यह खतरनाक इम्पर्सोनेशन स्कैम तेजी से फैल रहा है. एक गलत भरोसे में आपकी मेहनत की कमाई और निजी जानकारी चंद मिनटों में गायब हो सकती है. आइए जानते हैं यह ठगी कैसे होती है और इससे कैसे बचें.
आपके किसी परिचित का नाम और आइडेंटिटी चुराकर साइबर ठगी का नया तरीका तेजी से फैल रहा है. साइबर ठग अब आपकी जान पहचान के नाम पर खुद को आपका दोस्त दिखाकर तमाम रंग दिखाने लगे हैं. साइबर दोस्त ने हाल ही में इस खतरनाक ठगी की चेतावनी जारी की है, जिससे सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये ठगी क्या है?
यह ठगी इम्पर्सोनेशन स्कैम कहलाती है, जिसमें साइबर ठग किसी परिचित का नाम, फोटो, फोन नंबर आदि चुराकर खुद को उसकी जगह आपको संपर्क करता है. ठग ऐसा इसलिए करता है ताकि आप उसके ऊपर भरोसा कर लें और आपकी निजी सूचनाएं या पैसे आसानी से मांग सके. सोशल मीडिया या कॉल के जरिए यह धोखाधड़ी की जाती है.
ठगी कैसे होती है?
ठग पहले आपके परिचित की जानकारी एकत्र करता है, जैसे नाम, तस्वीर, मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया प्रोफाइल. फिर वह आपकी दोस्ती का फायदा उठाते हुए कॉल या मैसेज करता है और जैसे कोई आपसे मदद मांग रहा हो, वैसा व्यवहार करता है. अक्सर ये तकलीफदेह या आपातकालीन स्थिति बनाकर आपसे पैसे ट्रांसफर करने या ओटीपी व पासवर्ड मांगने लगते हैं.
बचाव के उपाय
सावधानी सबसे बड़ी सुरक्षा है. अगर आपको कोई आपके परिचित का नाम लेकर संदिग्ध कॉल या मैसेज करे तो तुरंत उसकी असलियत पूछें. बैंक या वॉलेट से जुड़े महत्वपूर्ण विवरण और OTP किसी को न बताएं. सोशल मीडिया पर अपनी सेटिंग्स सुरक्षित रखें और अपनी पहचान साझा करने में सतर्क रहें. साइबर दोस्त की सलाह है कि जब भी पैसे या निजी जानकारी मांगे, तो फोन पर मिलने वाले व्यक्ति से सीधे बात कर पुष्टि करें.
कहां करें शिकायत?
यदि आपको इस तरह के स्कैम का सामना करना पड़े तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराएं. इसके अलावा, साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है.
Latest Stories
भारत में धमाल मचाने को तैयार Motorola Edge 70! जानें कौन सी खूबियां इसे बना सकती हैं खास
क्लाउडफ्लेयर आउटेज से प्रभावित हुई ऑनलाइन सर्विसेज, Zerodha, Angel One, Groww हुए डाउन; लाखों यूजर प्रभावित
स्मार्टफोन पड़ेगा जेब पर भारी, चिप की बढ़ी कीमतें, कंपनियां बढ़ाएंगी कीमतें, सबसे ज्यादा इन पर असर
