Meesho का IPO हुआ बंद, GMP भर रहा हुंकार, जानें कितने गुना हुआ सब्सक्राइब

Meesho का IPO तीसरे और आखिरी दिन भी निवेशकों के बीच जोरदार हिट रहा और यह 79 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ. इसका GMP ₹48 के आसपास है, जो लगभग 43% तक मजबूत लिस्टिंग की संभावना दिखाता है. कंपनी ₹5,421 करोड़ के IPO के जरिए क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग और विस्तार योजनाओं के लिए फंड जुटा रही है.

मीशो आईपीओ Image Credit: Money9live

Meesho का आईपीओ 5 दिसंबर को बंद हो गया और तीसरे यानी आखिरी दिन भी निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. NSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, यह इश्यू 79.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी लगातार मजबूत बना हुआ है और यह संकेत दे रहा है कि लिस्टिंग के दिन शेयर में लगभग 45% तक उछाल देखने को मिल सकता है. आइये जानते हैं कि यह आईपीओ किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ है?

किस कैटेगरी में कितना हुआ सब्सक्राइब

Meesho का IPO 3 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था और 5 दिसंबर को बंद हुआ.  NSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, यह इश्यू बंद होने तक 79.03 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 19.08 गुना, एनआईआई का हिस्सा 38.16 गुना और क्यूआईबी का हिस्सा 120.18 गुना सब्सक्राइब हुआ.

GMP का हाल

इस आईपीओ के GMP में लगातार तेजी देखी जा रही है. Investorgain के अनुसार, इस आईपीओ का GMP 5 दिसंबर की शाम 05:58 बजे ₹48 था. प्राइस बैंड 111 रुपये के आधार पर यह ₹159 पर लिस्ट हो सकता है. यानी इस पर 43.24% का लिस्टिंग गेन होने का अनुमान है.

सोर्स- Investorgain

आईपीओ की डिटेल्स

विवरणजानकारी
IPO DateDecember 3, 2025 to December 5, 2025
Listing DateNA
Face Value₹1 per share
Issue Price Band₹105 to ₹111 per share
Issue Price Final₹111 per share
Lot Size135 Shares
Sale TypeFresh Capital-cum-Offer for Sale
Total Issue Size48,83,96,721 shares (aggregating up to ₹5,421.20 Cr)
Fresh Issue38,28,82,882 shares (aggregating up to ₹4,250.00 Cr)
Offer for Sale10,55,13,839 shares of ₹1 (aggregating up to ₹1,171.20 Cr)
Issue TypeBookbuilding IPO
Listing AtBSE, NSE
Share Holding Pre Issue4,13,02,48,118 shares
Share Holding Post Issue4,51,31,31,000 shares

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Meesho एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जो Amazon, Flipkart और JioMart जैसे बड़े प्लेयर्स से कंपीट करती है. कंपनी टियर-2 व टियर-3 मार्केट्स में गहरी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ग्राहक अधिग्रहण, लॉजिस्टिक्स दक्षता और प्लेटफॉर्म एंगेजमेंट को बढ़ाते हुए प्रतिस्पर्धा में बने रहने की कोशिश में लगी हुई है.

वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी का रेवेन्‍यू तेजी से बढ़ा है, FY23 में ₹5,735 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹9,390 करोड़ हो गया, हालांकि नेट लॉस भी बढ़कर ₹3,942 करोड़ पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.