जल्द आएगा Jio Platforms Ltd का IPO, Reliance ने शुरू किया DRHP की तैयारी ; 170 अरब डॉलर तक जा सकती है वैल्यूएशन
Reliance ने Jio Platforms Ltd के संभावित रिकॉर्ड IPO की तैयारी तेज कर दी है और कंपनी ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस तैयार करने के लिए बैंकर्स के साथ बातचीत कर रही है. नए IPO नियम लागू होने के बाद ही डॉक्यूमेंट फाइल किए जाएंगे. Jio की वैल्यूएशन 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है, जो Bharti Airtel से अधिक है.
Reliance ने Jio Platforms Ltd के IPO की तैयारी तेज कर दी है और कंपनी जल्द ही ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल (DRH) करने की दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ा रही है. कंपनी बैंकर्स के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रही है ताकि डॉक्यूमेंट तैयार कर जल्द से जल्द रेगुलेटर के पास जमा किया जा सके. नए IPO नियम लागू होने के बाद ही ड्राफ्ट फाइलिंग और बैंकर्स की औपचारिक नियुक्ति होगी. इस बीच, Jio की वैल्यूएशन को लेकर भी बाजार में चर्चा तेज है.
Reliance ने शुरू की Jio Platforms Ltd IPO की तैयारी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance इंडस्ट्रीज ने Jio Platforms Ltd के लिए ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंपनी बैंकर्स के साथ मिलकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जल्द फाइल करने की कोशिश कर रही है. यह कदम Jio Platforms Ltd के संभावित IPO की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है.
नए नियम लागू होने के बाद होगी फाइलिंग
नई IPO गाइडलाइंस के तहत बड़ी कंपनियों के लिए न्यूनतम डायल्यूशन को घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है. Jio जैसी बड़ी कंपनी के लिए यह बदलाव काफी फायदेमंद होगा. हालांकि ये नियम अभी लागू नहीं हुए हैं, इसलिए ड्राफ्ट फाइलिंग इसी के बाद होगी.
Jio Platforms Ltd की वैल्यूएशन 170 अरब डॉलर तक
बैंकर्स की ओर से Jio की वैल्यूएशन 170 अरब डॉलर तक प्रस्तावित की गई है. यह Bharti Airtel की मौजूदा वैल्यूएशन 140 अरब डॉलर से भी ज्यादा है. इसी वैल्यूएशन के आधार पर Jio न्यूनतम डायल्यूशन पर करीब 4.3 अरब डॉलर जुटा सकती है.
ऐतिहासिक हो सकती है फंडरेजिंग
अगर Jio Platforms Ltd टॉप वैल्यूएशन पर फंड जुटाती है तो यह भारत के इतिहास के सबसे बड़े IPO में शामिल हो सकता है. फिलहाल देश का सबसे बड़ा IPO Hyundai Motor India का है जिसने 3.3 अरब डॉलर जुटाए थे. Jio इसे पीछे छोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Meesho IPO के GMP का तहलका, ₹6682 की कमाई का हिंट, सब्सक्रिप्शन भी ताबड़तोड़, आज दांव का आखिरी मौका
पहली छमाही में हो सकता है IPO
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहले कहा था कि Jio Platforms Ltd का IPO 2026 की पहली छमाही में आ सकता है. मौजूदा तैयारियां भी इसी दिशा में इशारा कर रही हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
डिटेल्स में बदलाव संभव
रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है और आगे कुछ बदलाव हो सकते हैं. Reliance की तरफ से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. निवेशक और बाजार इस बड़े IPO का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Latest Stories
Meesho IPO के GMP का तहलका, ₹6682 की कमाई का हिंट, सब्सक्रिप्शन भी ताबड़तोड़, आज दांव का आखिरी मौका
क्लाउड सर्विसेज देने वाली IT कंपनी का आज खुलेगा IPO, ₹87.50 करोड़ के फ्रेश शेयरों से जुटाएगी रकम, GMP तेज
साल के चौथे सबसे बड़े IPO के लिए हैं तैयार? जानें कब आ सकता है ₹10000 करोड़ वाला ये IPO, क्या है डिटेल्स
