₹333 रोज जमा करके बना सकते हैं 92,00,000 का फंड, जानें कहां और कैसे करें निवेश, ये रहा पूरा कैलकुलेशन
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में बढ़ती महंगाई के बीच भविष्य को सुरक्षित करना बेहद जरूरी हो गया है. रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई-शादी या घर खरीदने जैसे बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मजबूत वित्तीय योजना चाहिए. अच्छी बात यह है कि सिर्फ 10,000 रुपये की मासिक SIP भी लंबे समय में कंपाउंडिंग की ताकत से आपको बड़ा फंड बना कर दे सकती है.
SIP Calculation: आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में जहां महंगाई तेजी से बढ़ रही है, वहीं रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई-शादी और अपना घर खरीदने जैसे बड़े फाइनेंशियल गोल्स को पूरा करने के लिए एक मजबूत वित्तीय आधार की जरूरत है. अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको हर महीने लाखों रुपये बचाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ 10,000 रुपये की छोटी-सी SIP भी, अगर आप लंबे समय तक धैर्य के साथ जारी रखें, तो कंपाउंडिंग के जादू से आपको करोड़ों रुपये का कोष तैयार करके दे सकती है. यानी हर दिन आप 333.33 रुपये के निवेश से लाखों तक फंड बना सकते हैं.
पिछले कई सालों का डेटा बताता है कि अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने लंबी अवधि में औसतन 12% सालाना रिटर्न दिया है, वहीं टॉप परफॉर्मर्स ने तो 18% तक का शानदार प्रदर्शन भी दिखाया है. इसी भरोसेमंद 12% औसत रिटर्न को आधार मानकर हमने हिसाब लगाया है कि आपकी 10,000 रुपये मासिक SIP 12, 15 और 20 साल बाद कितना बड़ा फंड बना सकती है.
12 साल तक 10 हजार की SIP: 31 लाख का फंड
- SIP (Per Month): 10,000 रुपये
- कुल निवेश राशि: 14.40 लाख रुपये
- अनुमानित दर: 12%
- अनुमानित रिटर्न: 16.41 लाख
- टोटल फंड: 30.81 लाख
12 साल में भी आपका निवेश दोगुना से ज्यादा हो जाता है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो कम समय में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: इन 5 स्मॉल कैप MF ने निवेशकों को किया मालामाल, 3 साल में 31% तक रिटर्न, ₹5000 के निवेश से बना 2.76 लाख का फंड
15 साल तक 10 हजार की SIP: 47,60,000 रुपये का फंड
- SIP (Per Month): 10,000 रुपये
- कुल निवेश राशि: 18 लाख रुपये
- अनुमानित दर: 12%
- अनुमानित रिटर्न: 29.6 लाख
- टोटल फंड: 47.6 लाख
तीन साल और निवेश करने पर आपका फंड 17 लाख रुपये अतिरिक्त बढ़ जाता है। कंपाउंडिंग का असर यहां और साफ दिखने लगता है। यानी 15 साल तक 10000 रुपये के निवेश से आप लगभग 48 रुपये का फंड बना सकते हैं.
20 साल तक 10 हजार की SIP: 91,98,000 रुपये का फंड
- SIP (Per Month): 10,000 रुपये
- कुल निवेश राशि: 24 लाख रुपये
- अनुमानित दर: 12%
- अनुमानित रिटर्न: 67.98 लाख
- टोटल फंड: 91.98 लाख
20 साल तक नियमित निवेश जारी रखने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 24 लाख रुपये होता है, लेकिन कंपाउंडिंग की बदौलत आपको 91.98 लाख रुपये मिल सकते हैं. यानी निवेश का लगभग 4 गुना से थोड़ा ही कम.
एक्सपर्ट का कहना है कि जितनी लंबी अवधि तक आप निवेश करते रहेंगे, कंपाउंडिंग का जादू उतना ही बड़ा चमत्कार दिखाएगा। हालांकि म्यूचुअल फंड में बाजार जोखिम होता है, इसलिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड का चयन करें और लंबे समय तक निवेश जारी रखें.
आप Groww के SIP Calculator का इस्तेमाल करके SIP कैलकुलेट कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹10 हजार की SIP का कमाल, इन 3 म्यूचुअल फंड ने एक साल में दिया 25% से ज्यादा रिटर्न; जानें कितने का हुआ फायदा
इन 5 स्मॉल कैप MF ने निवेशकों को किया मालामाल, 3 साल में 31% तक रिटर्न, ₹5000 के निवेश से बना 2.76 लाख का फंड
इन फंडों का जलवा! 30 फीसदी से ज्यादा तक का CAGR रिटर्न, विदेशी शेयरों में जमकर किया है निवेश
