Meesho IPO के GMP का तहलका, ₹6682 की कमाई का हिंट, सब्सक्रिप्शन भी ताबड़तोड़, आज दांव का आखिरी मौका
Meesho IPO को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है. 5 दिसंबर को विंडो बंद हो रहा है. बीते दो दिनों से आईपीओ को बंपर रिस्पांस मिल रहा है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी उड़ान भर रहा है, ऐसे में निवेशकों को अच्छे मुनाफे की उम्मीद है. तो कितना है जीएमपी और क्या है सब्सक्रिप्शन का हाल, चेक करें डिटेल.
Meesho IPO Day 3: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho, जिसे SoftBank सपोर्ट करती है, इसका IPO मार्केट में लिस्ट होने से पहले ही धूम मचा रहा है. ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन और शानदार ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP के चलते ये निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. इसमें बोली लगाने का आज, 5 दिसंबर को आखिरी मौका है, इसके बाद विंडो बंद हो जाएगी.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
Meesho IPO 3 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 5 दिसंबर को बंद होगी. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Meesho का IPO तीसरे दिन यानी 5 दिसंबर की सबुह 10:34 बजे तक तक कुल 9.76 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 11.08 गुना, QIB में 7.23 गुना और NII कैटेगरी में 13.92 गुना दर्ज किया गया है. जबकि दूसरे दिन, 4 दिसंबर तक ये 8.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
फ्रेश इश्यू और OFS की पेशकश
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹105-115 प्रति शेयर तय किया है. IPO में दो हिस्से हैं. फ्रेश इश्यू के तौर पर कंपनी 38.29 करोड़ नए शेयर जारी कर ₹4,250 करोड़ जुटाएगी, जबकि मौजूदा निवेशक 10.55 करोड़ शेयर OFS के तहत बेच रहे हैं, जिसकी कीमत ₹1,171.20 करोड़ है. कुल मिलाकर IPO साइज ₹5,421.20 करोड़ है. Meesho IPO का लॉट साइज 135 शेयर है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश ₹14,985 है.
GMP है दमदार
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Meesho IPO का लेटेस्ट GMP 5 दिसंबर की सुबह ₹49.5 दर्ज किया गया. इसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹160.5 है. इस हिसाब से प्रति शेयर संभावित फायदा लगभग 44.59% है, यानी निवेशकों को ₹6682.5 के मुनाफे के चांस हैं.
यह भी पढ़ें: ₹90000 करोड़ का ऑर्डर बुक, 1172% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब इस PSU कंपनी ने रेलवे से झटका बड़ा ऑर्डर
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Meesho एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जो Amazon, Flipkart और JioMart जैसे बड़े खिलाडि़यों से कंपीट करती है. कंपनी टियर-2 व टियर-3 मार्केट्स में गहरी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ग्राहक अधिग्रहण, लॉजिस्टिक्स दक्षता और प्लेटफॉर्म एंगेजमेंट को बढ़ाते हुए प्रतिस्पर्धा में बने रहने की कोशिश में लगी हुई है.
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का रेवेन्यू तेजी से बढ़ा है, FY23 में ₹5,735 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹9,390 करोड़ हो गया, हालांकि नेट लॉस भी बढ़कर ₹3,942 करोड़ पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
क्लाउड सर्विसेज देने वाली IT कंपनी का आज खुलेगा IPO, ₹87.50 करोड़ के फ्रेश शेयरों से जुटाएगी रकम, GMP तेज
साल के चौथे सबसे बड़े IPO के लिए हैं तैयार? जानें कब आ सकता है ₹10000 करोड़ वाला ये IPO, क्या है डिटेल्स
हर लॉट पर ₹6277 के मुनाफे का संकेत, इस IPO को दूसरे दिन मिला जबरदस्त सब्सक्रिप्शन; GMP भी चढ़ा
