हर शेयर पर ये IPO करा सकता है ₹365 रुपये का मुनाफा, उड़ रहा GMP; अब SBI सिक्योरिटीज ने दी ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग
इस कंपनी का IPO 8 दिसंबर से खुलने जा रहा है, जिस पर ग्रे मार्केट में 365 रुपये तक के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. तेज GMP और मजबूत फंडामेंटल्स को देखते हुए SBI सिक्योरिटीज ने इस फार्मा IPO को ‘SUBSCRIBE’ रेटिंग दी है. निवेशकों की नजर अब लिस्टिंग और अलॉटमेंट पर टिकी है. जानें विस्तार में.
Corona Remedies IPO GMP Brokerage: प्राइमरी मार्केट में एक और बड़ा फार्मा IPO निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. Corona Remedies Ltd का IPO 8 दिसंबर को खुलने जा रहा है, जिसे लेकर बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्रे मार्केट में इस इश्यू का GMP तेजी से ऊपर चढ़ता दिख रहा है, जिससे हर शेयर पर करीब 365 रुपये तक के संभावित लिस्टिंग गेन का अनुमान लगाया जा रहा है. इसी बीच अब SBI सिक्योरिटीज ने भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव रख अपनाते हुए ‘SUBSCRIBE’ की रेटिंग दी है जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है.
8 दिसंबर से खुलेगा Corona Remedies का IPO
Corona Remedies का यह IPO 8 दिसंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी ने इसके लिए 1,008 रुपये से 1,062 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इससे मिलने वाली राशि सीधे प्रमोटर्स को जाएगी, कंपनी के खजाने में नया पैसा नहीं जुड़ेगा. अपर प्राइस बैंड पर इस इश्यू का कुल साइज 655.4 करोड़ रुपये रखा गया है.
GMP में जबरदस्त तेजी
ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों के मुताबिक Corona Remedies का शेयर 365 रुपये के आसपास के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिख रहा है. अगर अपर प्राइस बैंड 1,062 रुपये को आधार बनाएं तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1,425 रुपये से 1,430 रुपये के आसपास हो सकती है. इस हिसाब से निवेशकों को हर शेयर पर 34 फीसदी से 35 फीसदी तक का संभावित रिटर्न मिल सकता है. हालांकि, यह अनुमान ग्रे मार्केट पर आधारित है और लिस्टिंग के दिन इसमें उतार-चढ़ाव संभव है.
कौन है Corona Remedies?
Corona Remedies एक पूरी तरह भारत-बेस्ड ब्रांडेड फार्मा कंपनी है, जो महिलाओं की सेहत, कार्डियो-डायबिटीज, दर्द प्रबंधन, यूरोलॉजी और अन्य कई थेरेपी सेगमेंट में दवाइयां बनाती और बेचती है. कंपनी के पास 71 ब्रांड्स का मजबूत पोर्टफोलियो है, जिनमें से 27 “इंजन ब्रांड्स” माने जाते हैं.T razer, COR और Myoril जैसे ब्रांड अपने-अपने सेगमेंट में नंबर-1 पोजिशन पर बने हुए हैं. जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, Corona Remedies भारत की 29वीं सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. अपने कवर किए गए मार्केट्स में यह 17वीं सबसे बड़ी कंपनी है.
कम NLEM एक्सपोजर, ज्यादा प्राइसिंग पावर
कंपनी का एक बड़ा मजबूत पक्ष यह है कि इसके पोर्टफोलियो का सिर्फ 9.8 फीसदी हिस्सा ही NLEM (National List of Essential Medicines) में आता है, जबकि पूरे फार्मा सेक्टर का औसत NLEM एक्सपोजर 17.5 फीसदी है. इसका मतलब यह हुआ कि Corona Remedies पर सरकारी प्राइस कंट्रोल का असर कम पड़ता है, जिससे कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स की कीमत तय करने और मुनाफा बढ़ाने की ज्यादा आजादी मिलती है.
क्या है IPO की जरूरी जानकारियां?
कंपनी ने आईपीओ के एक लॉट में कुल 14 शेयरों को शामिल किया है. यह एक मेनबोर्ड इश्यू है जिसके शेयरों का आवंटन 11 दिसंबर को होने की संभावना है. वहीं, इसकी लिस्टिंग 15 दिसंबर को हो सकती है. रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए कम से कम 14,868 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं, ये कैटेगरी अधिकतम 13 लॉट के लिए यानी 182 शेयरों के लिए दांव लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 1,93,284 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
SBI सिक्योरिटीज की राय
SBI सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी का मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो, कम NLEM एक्सपोजर, पैन-इंडिया नेटवर्क और आने वाले वर्षों में नया हार्मोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. इन सभी के दम पर Corona Remedies आगे भी अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है. इसी वजह से SBI सिक्योरिटीज ने निवेशकों को कट-ऑफ प्राइस पर ‘SUBSCRIBE’ करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- ₹1288 करोड़ वाले IPO पर SBI सिक्योरिटीज ने दी ‘AVOID’ रेटिंग, लेकिन GMP में दिख रही तेजी; जानें रिस्क फैक्टर्स
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
दूसरे ही दिन वायर बनाने वाली इस कंपनी को 8.26 गुना मिला सब्सक्रिप्शन! 10 फीसदी ऊपर है GMP, क्या आपने किया सब्सक्राइब
दूसरे दिन तक 11 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ Aequs IPO, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल; जानें कैसा है GMP का हाल
HUL Demerger: यूनिफाइड ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन, शेयर खरीद से निवेशकों को होगा ये फायदा; जानें डिटेल्स
