₹90000 करोड़ का ऑर्डर बुक, 1172% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब इस PSU कंपनी ने रेलवे से झटका बड़ा ऑर्डर
PSU कंपनी Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) के शेयर फोकस में रह सकते हैं. इसे साउदर्न रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत होगी. साथ ही कंपनी के विकास में मदद मिलेगी. इस नए प्रोजेक्ट को पूरा करने की क्या है डेडलाइन, कौन्-कौन से काम होंगे शामिल, जानिए पूरी डिटेल.
Railway Stock: नवरत्न PSU कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल कंपनी को साउदर्न रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक और मजबूत हो सकती है. इससे कंपनी की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी. ऐसे में इस पर नजर बनाए रखें.
क्या है प्रोजेक्ट?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Southern Railway से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है, जो Mission 3000MT लोडिंग टारगेट को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. ये प्रोजेक्ट लगभग 145.35 करोड़ रुपए का है. इसके तहत RVNL को ट्रैक्शन सब स्टेशन का डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम सौंपा गया है. इसमें पावर क्वालिटी कंपनसेटिंग इक्विमेंट, स्विचिंग पोस्ट, 2×25 kV AT फीडिंडिग सिस्टम, ऑटोमैटिक फॉल्ट लोकेटर सिस्टम आदि शामिल है. यह पूरा काम Jolarpettai Junction से Salem Junction (JTJ-SA) सेक्शन में किया जाएगा. इसे पूरा करने के लिए 540 दिनों का समय तय किया गया है.
मजबूत ऑर्डर बुक
RVNL की स्थापना वर्ष 2003 में सरकार की ओर से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने के लिए की गई थी. पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने 21% CAGR की शानदार प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है और 33.4% का डिविडेंड पेआउट भी बनाए रखा है. सितंबर 2025 तक कंपनी के पास करीब ₹90000 करोड़ का ऑर्डर बुक है, जिसमें रेलवे, मेट्रो और विदेशों के कई प्रोजेक्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: BEML पर हुई ऑर्डर की बरसात, मेट्रो के बाद अब रेलवे के लिए मिला 157 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर
वित्तीय प्रदर्शन
क्वार्टरली नतीजों के अनुसार Q1FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 4% गिरकर 3,909 करोड़ रह गई, जबकि नेट प्रॉफिट 40% घटकर 134 करोड़ पर पहुंच गया. वार्षिक परिणामों की बात करें तो FY25 में नेट सेल्स 9% गिरकर 19,923 करोड़ हो गई, लेकिन नेट प्रॉफिट 19% उछलकर 1,282 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 64,990 करोड़ है.
शेयरहोल्डिंग और रिटर्न्स
सितंबर 2025 तक भारत सरकारी की कंपनी में हिस्सेदारी 72.84% और LIC की हिस्सेदारी 6.12% दर्ज की गई है. RVNL के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो इसकी वर्तमान कीमत 312.40 रुपये है. 6 महीने में इसके शेयर 28 फीसदी गिरे हैं. हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने बेहतर प्रदर्शन किया है. 3 साल में इसने 311 फीसदी और 5 साल में 1172 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 3 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में बंपर डिस्काउंट! सरकार का भी सपोर्ट, 5 साल में दिया 1100 फीसदी तक रिटर्न
BEML पर हुई ऑर्डर की बरसात, मेट्रो के बाद अब रेलवे के लिए मिला 157 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर
बिना रजिस्ट्रेशन सलाह देना फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर को पड़ा भारी, SEBI ने एकेडमी पर लगाया बैन; निवेशकों के 546 करोड़ लौटाने का आदेश
