FY27 में डिफेंस बजट 20% बढ़ाने की तैयारी! इन 3 स्टॉक्स को मिलेगा सीधा फायदा; 5 साल में दे चुके हैं 961% तक का रिटर्न
BEL और HAL मजबूत ऑर्डर बुक, स्थिर मुनाफा और बेहतर रिटर्न रेशियो के कारण निवेशकों की पहली पसंद बने हुए हैं. BDL की वैल्यूएशन ऊंची दिखती है, लेकिन मिसाइल प्रोग्राम और सरकारी नीतियां इसके लिए बड़ा अवसर पैदा कर रही हैं.
Defence stocks: भारत तेजी से एक ग्लोबल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की ओर बढ़ रहा है. सरकार ने साल 2029 तक ₹3 ट्रिलियन का डिफेंस प्रोडक्शन और 50000 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट का लक्ष्य रखा है. हाल ही में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए 67000 करोड़ रुपये की हथियार खरीद को मंजूरी दी है. साथ ही FY27 के लिए रक्षा बजट में 20 फीसदी बढ़ोतरी की तैयारी है. ऐसे में आने वाले क्वार्टर्स में डिफेंस कंपनियों के लिए ऑर्डर फ्लो बहुत मजबूत दिख रहा है. इसी बीच कई डिफेंस स्टॉक्स हाल में हाई से गिरे हैं, जिससे इन्हें निवेशक दोबारा देखने लगे हैं.
Bharat Electronics (BEL)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) देश की सबसे बड़ी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो रडार, मिसाइल सिस्टम और कम्युनिकेशन सिस्टम बनाती है. कंपनी के पास 75600 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जो 5 साल से अधिक की इनकम का कवरेज देती है. FY26 में इसे 57000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. H1 FY26 में इसका रेवेन्यू 15.9 फीसदी बढ़ा, मार्जिन बेहतर हुए और PAT भी करीब 20 फीसदी बढ़ गया. BEL इंडिजेनाइजेशन और लागत कंट्रोल पर फोकस कर रही है और आने वाले समय में गैर-डिफेंस कारोबार से 20 फीसदी रेवेन्यू लाने का टारगेट रखती है. कंपनी ने 5 सालों में 954 फीसदी का रिटर्न दिया है.
| पैरामीटर | विवरण |
|---|---|
| मार्केट कैप | ₹2,95,425 करोड़ |
| P/E रेशियो (TTM) | 51.88 |
| P/B रेशियो | 13.70 |
| इंडस्ट्री P/E | 48.77 |
| डेट टू इक्विटी | 0.00 |
| ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) | 26.41% |
| EPS (TTM) | 7.79 |
| डिविडेंड यील्ड | 0.59% |
| बुक वैल्यू | 29.50 |
| फेस वैल्यू | 1 |
Hindustan Aeronautics (HAL)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) भारत में लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. इसका सबसे बड़ा बिजनेस रिपेयर और ओवरहॉल है. यह 70 फीसदी इनकम देता है. HAL के पास ₹2.3 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक है, जो FY33 तक की प्रोडक्शन क्षमता को पूरी तरह व्यस्त रखेगी. वायुसेना ने हाल ही में 97 नए LCA Tejas Mk1A विमान का 62400 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर दिया है. HAL GE के साथ इंजन सप्लाई का $1 बिलियन का कॉन्ट्रैक्ट भी कर चुका है. H1 FY26 में रेवेन्यू बढ़ा, लेकिन EBITDA मार्जिन कुछ कम हुआ. कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाकर LCA प्रोडक्शन 30 विमान प्रति वर्ष तक ले जाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने 5 साल में 961 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Bharat Dynamics (BDL)
भारत डायनेमिक्स (BDL) मिसाइल, टॉरपीडो और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल जैसी प्रमुख तकनीकें बनाती है. कंपनी के पास 23500 करोड़ रुपये का ऑर्डर है और अगले 5 साल में 50000 करोड़ रुपये की नई पाइपलाइन दिख रही है. हाल के DAC अनुमोदन मिसाइल और नौसैनिक हथियारों पर केंद्रित हैं, जिससे BDL को बड़ा फायदा मिल सकता है. कंपनी इंडिजेनाइजेशन बढ़ाने, AI–ML जैसी नई तकनीकें अपनाने और FY30 तक एक्सपोर्ट हिस्सा 25 फीसदी तक ले जाने की तैयारी में है. Q2 FY26 में इसका रेवेन्यू और PAT लगभग दोगुना हुआ, हालांकि मार्जिन थोड़े कमजोर रहे. कंपनी ने 5 सालों में 829 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डेटा सोर्स: Groww, FE
इसे भी पढ़ें- रेवेन्यू गाइडेंस धमाकेदार! 52-वीक लो से रॉकेट बना शेयर, BSNL–Indian Railways हैं बड़े ग्राहक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 3 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में बंपर डिस्काउंट! सरकार का भी सपोर्ट, 5 साल में दिया 1100 फीसदी तक रिटर्न
BEML पर हुई ऑर्डर की बरसात, मेट्रो के बाद अब रेलवे के लिए मिला 157 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर
बिना रजिस्ट्रेशन सलाह देना फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर को पड़ा भारी, SEBI ने एकेडमी पर लगाया बैन; निवेशकों के 546 करोड़ लौटाने का आदेश
