इन 3 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में बंपर डिस्काउंट! सरकार का भी सपोर्ट, 5 साल में दिया 1100 फीसदी तक रिटर्न
कई कंपनियां अभी भी अपनी 52-वीक हाई से 20 फीसदी से 32 फीसदी तक नीचे ट्रेड कर रही हैं, जिससे मजबूत वैल्यू पर खरीदारी का मौका बन रहा है. सेमीकंडक्टर डिमांड में सुधार, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पर जोर और MNCs के भारत की ओर झुकाव के बीच ये स्टॉक्स आने वाले क्वार्टर्स में रडार पर रह सकते हैं.
भारत का सेमीकंडक्टर थीम आने वाले कई सालों तक बाजार की सबसे मजबूत कहानियों में से एक रहने वाला है. सरकार की स्कीम्स, चिप फैब, EMS और डिजाइन इकोसिस्टम में भारी निवेश के चलते इस सेक्टर में तेजी की लंबी संभावनाएं बन रही हैं. इसके बावजूद कई कंपनियां अभी भी अपनी 52-वीक हाई से 20 फीसदी से 32 फीसदी तक नीचे ट्रेड कर रही हैं, जिससे मजबूत वैल्यू पर खरीदारी का मौका बन रहा है. सेमीकंडक्टर डिमांड में सुधार, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पर जोर और MNCs के भारत की ओर झुकाव के बीच ये स्टॉक्स आने वाले क्वार्टर्स में रडार पर रह सकते हैं.
Moschip Technologies
Moschip एक फैबलेस सेमीकंडक्टर और एम्बेडेड सिस्टम कंपनी है, जो ASIC डिजाइन, चिप IP, IoT प्लेटफॉर्म और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग में काम करती है. यह एयरोस्पेस, डिफेन्स, इंडस्ट्रियल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और नेटवर्किंग जैसे हाई-वैल्यू सेक्टर्स को सर्विस देती है. भारत की चिप डिजाइन क्षमता बढ़ाने की सरकारी योजनाओं का कंपनी को सीधा फायदा मिलता है.
कंपनी का मार्केट कैप 3,987 करोड़ रुपये है. शेयर 207.25 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछला बंद भाव 208.75 रुपये था. स्टॉक ने सभी अवधियों में गिरावट दिखाई है. एक साल में 1 फीसदी, 6 महीने में 12 फीसदी की तेजी दिखाई है. यह अपने 52-वीक हाई से 28 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
Spel Semiconductor
Spel Semiconductor भारत की शुरुआती IC पैकेजिंग और टेस्टिंग कंपनियों में से एक है. यह OSAT (Outsourced Semiconductor Assembly and Testing) सेक्टर में काम करती है, जहां चिप पैकेजिंग, टेस्टिंग और टर्नकी सेवाएं देती हैं. भारत की सेमीकंडक्टर पुश और लोकल OSAT क्षमता बढ़ाने के प्लान से कंपनी को सपोर्ट मिलता है.
कंपनी का मार्केट कैप 819.97 करोड़ रुपये है. शेयर 177.80 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछला बंद भाव 181.40 रुपये था. स्टॉक YTD में 4 फीसदी और पिछले एक महीने में 8 फीसदी गिरा है. वहीं, 1 साल में 11 फीसदी की रिटर्न दिया है. अगर 5 साल की बात करें तो इसने 10000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यह अपने 52-वीक हाई से 32 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
CG Power & Industrial Solutions
CG Power पावर इक्विपमेंट और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस की बड़ी भारतीय कंपनी है. ट्रांसफॉर्मर, स्विचगियर, मोटर, जेनरेटर और ऑटोमेशन सॉल्यूशंस के अलावा कंपनी की CG Semi Private Ltd के साथ एक संयुक्त OSAT वेंचर भी है. यह JV चिप टेस्टिंग और OSAT सेवाओं पर फोकस करता है, जिससे कंपनी की सेमीकंडक्टर मौजूदगी बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें- 3 साल में धमाका! ₹40 से कम के फार्मा स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब आया धाकड़ अपडेट
कंपनी का मार्केट कैप 1,04,251 करोड़ रुपये है. शेयर 662 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछला बंद भाव 664.10 रुपये था. स्टॉक पिछले एक साल में 12 फीसदी गिरा है. वहीं, 5 साल में 1100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यह अपने 52-वीक हाई से 18 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
BEML पर हुई ऑर्डर की बरसात, मेट्रो के बाद अब रेलवे के लिए मिला 157 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर
बिना रजिस्ट्रेशन सलाह देना फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर को पड़ा भारी, SEBI ने एकेडमी पर लगाया बैन; निवेशकों के 546 करोड़ लौटाने का आदेश
FY27 में डिफेंस बजट 20% बढ़ाने की तैयारी! इन 3 स्टॉक्स को मिलेगा सीधा फायदा; 5 साल में दे चुके हैं 961% तक का रिटर्न
