रेवेन्यू गाइडेंस धमाकेदार! 52-वीक लो से रॉकेट बना शेयर, BSNL–Indian Railways हैं बड़े ग्राहक
कंपनी को लगातार प्रमुख ग्राहकों से रिपीट ऑर्डर मिल रहे हैं जिनमें BSNL, Indian Railways और Indus Towers जैसे बड़े नाम शामिल हैं. HBL Engineering को आने वाले सालों में तेज ग्रोथ की उम्मीद है. FY26 में कंपनी लगभग 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करना चाहती है, जो FY25 के 1,967 करोड़ रुपये की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी होगी.
रेलवे कवच सिस्टम से जुड़ी कंपनियां पिछले कुछ समय से बाजार में खूब चर्चा में हैं. इसी बीच HBL Engineering Limited (HBL Power Systems) ने आने वाले सालों के लिए मजबूत रेवेन्यू गाइडेंस जारी की है, जिसके बाद यह स्टॉक फिर से निवेशकों के रडार पर आ गया है. कंपनी रेलवे, डिफेंस, एविएशन और खास बैटरियों के डिजाइन व मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है और कवच सिस्टम की प्रमुख सप्लायर है. स्टॉक ने 52 सप्ताह के निचले स्तर से 118.69 फीसदी की जोरदार छलांग लगाई है.
Management Guidance
HBL Engineering को आने वाले सालों में तेज ग्रोथ की उम्मीद है. FY26 में कंपनी लगभग 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करना चाहती है, जो FY25 के 1,967 करोड़ रुपये की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी होगी.
FY30 Vision
कंपनी ने FY30 तक 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है. अगर यह लक्ष्य पूरा होता है, तो कंपनी का व्यवसाय मौजूदा स्तर से दोगुना से भी ज्यादा हो जायेगा.
यह ग्रोथ मुख्य रूप से रेल सिगनलिंग, फ्यूजेस, डिफेन्स लि-आयन सिस्टम और बैटरी डिविजन से आने की उम्मीद है.
Kavach Future Outlook
कवच सिस्टम से जुड़ी बिक्री FY26, FY27 और FY28 में हर साल 1,300–1,500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इसके बाद मांग में हल्की गिरावट हो सकती है.
HBL का मानना है कि भारतीय रेल नेटवर्क में कवच सिस्टम की पूरी इम्प्लिमेंटेशन होने में पांच साल से ज्यादा समय लगेगा.
Capital Allocation
कंपनी CY25 में लगभग 100 करोड़ रुपये का नया कैपेक्स करेगी. इसका मकसद हाई-एनर्जी डेंसिटी सेल्स का इन-हाउस प्रोडक्शन शुरू करना है. इससे पहले कंपनी 40 करोड़ रुपये पायलट प्लांट पर खर्च कर चुकी है.
Order Book
31 जुलाई 2025 तक HBL Engineering का ऑर्डर बुक 4,479 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो 31 अगस्त 2024 के 1,178.75 करोड़ रुपये की तुलना में कई गुना ज्यादा है.
इसमें CLW से 2,200 लोकोमोटिव्स में ऑनबोर्ड TCAS इक्विपमेंट इंस्टॉल और सप्लाई का बडा ऑर्डर शामिल है, जिसे 12 महीने में पूरा किया जाना है.
Client Base
कंपनी को लगातार प्रमुख ग्राहकों से रिपीट ऑर्डर मिल रहे हैं जिनमें BSNL, Indian Railways और Indus Towers जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
ऑर्डर बुक में TCAS/TMS सिस्टम, NiCad और sintered बैटरी, Silver Zinc, सबमरीन और लिथियम बैटरी, VRLA बैटरी, रेलवे सिगनलिंग प्रोजेक्ट्स और कई तरह के डिफेन्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
Stock Performance
HBL Power Systems के शेयरों का भाव 1 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 885.7 रुपये था.

- पिछले हफ्ते स्टॉक 1.25 फीसदी गिरा
- पिछले क्वार्टर में 9.74 फीसदी चढा
- पिछले एक साल में 42.02 फीसदी की रिटर्न दी
- स्टॉक ने 52 सप्ताह के निचले स्तर से 118.69 फीसदी की जोरदार छलांग लगाई
- PE रेशियो 38.36
- मार्केट कैप 24,551.15 करोड़ रुपये
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
पिछले 10 साल से दिसंबर महीने में जमकर कमाई करा रहे ये तीन स्टील स्टॉक, 5 साल में 1 लाख बना 5 लाख
कर्ज लगभग जीरो, 643% रिटर्न… कांच की बोतलें बनाने वाली कंपनी का नया दांव; HUL–Bira 91 जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट्स
BSE का बड़ा एक्शन! इन 31 शेयरों का बदला सर्किट लिमिट, जानें कौन-कौन से स्टॉक शामिल
