क्‍लाउड सर्विसेज देने वाली IT कंपनी का आज खुलेगा IPO, ₹87.50 करोड़ के फ्रेश शेयरों से जुटाएगी रकम, GMP तेज

Methodhub Software IPO 5 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है. इस आईटी कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. जिससे अच्‍छे मुनाफे की उम्‍मीद है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू और ओएफएस दोनों शामिल हैं.

Methodhub Software IPO Image Credit: money9 live

Methodhub Software IPO: क्‍वाउड सर्विसेज, डेटा और AI सर्विसेज देने वाली IT कंपनी Methodhub Software Ltd का IPO 5 दिसंबर यानी आज से खुलने वाला है. ₹103.02 करोड़ के इस बुक बिल्‍ट इश्‍यू में ₹87.50 करोड़ के फ्रेश शेयर और ₹15.52 करोड़ के ऑफर फॉर सेल शामिल हैं. सब्‍सक्रिप्‍शन विंडों 9 दिसंबर 2025 को बंद होगा. अगर आप इसमें दांव लागने की सोच रहे हैं तो इसके GMP समेत दूसरी डिटेल्‍स जान लें.

कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?

Methodhub Software IPO का प्राइस बैंड ₹190 से ₹194 प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयरों का है, जिसके लिए लगभग ₹2,32,800 का निवेश करना होगा. वहीं HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम 3 लॉट यानी 1,800 शेयरों का आवेदन जरूरी है, जिसकी कुल राशि लगभग ₹3,49,200 है. इसका अलॉटमेंट 10 दिसंबर है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 12 दिसंबर 2025 को BSE SME पर होगी.

GMP दे रहा मुनाफे का हिंट

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 5 नवंबर की सुबह इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP ₹25 दर्ज किया गया है. इस लिहाज से ये 194 रुपये के मुकाबले 219 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 12.89% के लिस्टिंग गेन का संकेत है. इससे ₹15000 के मुनाफे की उम्‍मीद है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर Horizon Management Pvt. Ltd. हैं और रजिस्ट्रार Maashitla Securities Pvt. Ltd. है. जबकि मार्केट मेकर की भूमिका Giriraj Stock Broking Pvt. Ltd. और Rikhav Securities Ltd. निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: ₹90000 करोड़ का ऑर्डर बुक, 1172% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब इस PSU कंपनी ने रेलवे से झटका बड़ा ऑर्डर

कंपनी का बिजनेस मॉडल

2016 में स्थापित Methodhub Software Ltd एक IT सर्विस प्रोवाइडर है जो दुनिया भर की कंपनियों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करती है. कंपनी BFSI, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, लाइफ साइंसेज, टेलीकॉम, ऑटोमोटिव और IT कंसल्टिंग जैसे मुख्य सेक्टर्स के लिए विशेष टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है.

वित्तीय प्रदर्शन

Methodhub Software की ग्रोथ असरदार रही है. वित्त वर्ष 2024 से 2025 के बीच कंपनी के रेवेन्‍यू में 136% की जबरदस्त बढ़त देखने काे मिली, जबकि PAT में 113% उछाल देखने को मिला है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.