हर लॉट पर ₹6277 के मुनाफे का संकेत, इस IPO को दूसरे दिन मिला जबरदस्त सब्सक्रिप्शन; GMP भी चढ़ा
इस कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और शाम तक यह 8.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं ग्रे मार्केट में इसका GMP बढ़कर 46.50 रुपये पहुंच गया है, जिससे एक लॉट पर करीब 6,277 रुपये के लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. अब निवेशकों की नजर अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर टिकी है.
Meesho IPO GMP Subscription Surges: प्राइमरी मार्केट में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है और इसी बीच Meesho IPO निवेशकों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. यह इश्यू 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और अब दूसरे ही दिन इसने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है. पहले दिन अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे दिन की बोली ने साफ कर दिया है कि इस IPO को लेकर निवेशकों का भरोसा काफी मजबूत है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे दिन की समाप्ति तक यह इश्यू कुल 8.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जो बाजार में इसकी मजबूत मांग को दर्शाता है.
पहले दिन किसने कितना किया सब्सक्राइब?
सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले दिन यानी 3 दिसंबर को यह इश्यू कुल 2.46 गुना भरा गया था. उस दिन रिटेल निवेशकों की भागीदारी सबसे ज्यादा देखने को मिली थी, जहां RII कैटेगरी 4.13 गुना तक सब्सक्राइब हुई थी. वहीं QIB कैटेगरी में 2.18 गुना और NII कैटेगरी में 1.90 गुना बोली लग चुकी थी. SNII (10 लाख रुपये से कम निवेश) में 2.47 गुना और BNII (10 लाख रुपये से अधिक निवेश) में 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया था. यह आंकड़े पहले दिन से ही संकेत दे रहे थे कि अगले दिन इसमें और तेजी आ सकती है.
दूसरे दिन की सब्सक्रिप्शन रिपोर्ट?
दूसरे दिन यानी 4 दिसंबर को यह अंदेशा पूरी तरह सच साबित हुआ. Meesho IPO का कुल सब्सक्रिप्शन 8.28 गुना तक पहुंच गया. इस दिन सभी कैटेगरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. QIB कैटेगरी 7.15 गुना, NII कैटेगरी 9.63 गुना, SNII कैटेगरी 11.25 गुना, BNII कैटेगरी 8.82 गुना और रिटेल निवेशकों की कैटेगरी 9.65 गुना तक भर गई. यह साफ संकेत है कि संस्थागत निवेशकों के साथ-साथ आम निवेशकों ने भी इस इश्यू पर जमकर भरोसा जताया है.
GMP में दिखी तेजी
ग्रे मार्केट की बात करें तो Meesho IPO का GMP एक बार फिर मजबूती के साथ 46.50 रुपये तक पहुंच गया है. एक दिन पहले इसका GMP 45 रुपये था यानी करीब 40.54 फीसदी का संकेत मिल रहा था, जबकि अब यह बढ़कर 41.89 फीसदी के संभावित लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है. अगर अपर प्राइस बैंड 111 रुपये को आधार माना जाए, तो शेयर की संभावित लिस्टिंग कीमत लगभग 157 रुपये से 158 रुपये के आसपास आंकी जा रही है. इस कैलकुलेशन के मुताबिक निवेशकों को प्रति शेयर करीब 46.50 रुपये का मुनाफा और एक लॉट (135 शेयर) पर लगभग 6,277.50 रुपये के लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. हालांकि, यह अनुमान पूरी तरह ग्रे मार्केट पर आधारित है, जिसमें लिस्टिंग से पहले तेजी से बदलाव संभव है.
Meesho IPO की बेसिक डिटेल्स
Meesho IPO का कुल इश्यू साइज 5,421.20 करोड़ रुपये रखा गया है. इसका प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO के एक लॉट में 135 शेयर रखे गए हैं और रिटेल निवेशकों को इसमें आवेदन करने के लिए न्यूनतम 14,985 रुपये (अपर प्राइस बैंड पर) की आवश्यकता होगी. इस बड़े इश्यू में 4,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसके तहत 38.29 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि 1,171.20 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर 10.55 करोड़ शेयर बेचकर जुटाएंगे.
किस कैटेगरी के लिए कितना शेयर रिजर्व?
कैटेगरी वाइज शेयरों के बंटवारे की बात करें तो इस IPO में कुल 26.86 करोड़ शेयर ऑफर किए गए हैं. इसमें QIB के लिए 14.65 करोड़, NII के लिए 7.32 करोड़ और रिटेल निवेशकों के लिए 4.88 करोड़ शेयर तय किए गए हैं. SNII और BNII के लिए भी अलग-अलग हिस्सेदारी रखी गई है, जिससे सभी वर्ग के निवेशकों को बराबर अवसर मिल सके.
अहम तारीखें
इस IPO की टाइमलाइन पर नजर डालें तो Meesho IPO 3 दिसंबर को खुल चुका है और 5 दिसंबर को बंद होगा. इसके बाद 5 दिसंबर को ही अलॉटमेंट आने की संभावना है और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर हो सकती है. अब निवेशकों की निगाहें सीधे अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- हर शेयर पर ये IPO करा सकता है ₹365 रुपये का मुनाफा, उड़ रहा GMP; अब SBI सिक्योरिटीज ने दी ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
हर शेयर पर ये IPO करा सकता है ₹365 रुपये का मुनाफा, उड़ रहा GMP; अब SBI सिक्योरिटीज ने दी ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग
दूसरे ही दिन वायर बनाने वाली इस कंपनी को 8.26 गुना मिला सब्सक्रिप्शन! 10 फीसदी ऊपर है GMP, क्या आपने किया सब्सक्राइब
दूसरे दिन तक 11 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ Aequs IPO, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल; जानें कैसा है GMP का हाल
