Maruti Nexa पर साल का सबसे बड़ा ऑफर, Invicto से Jimny तक 2.15 लाख तक की बचत का मौका
मारुति सुजुकी ने दिसम्बर में अपने नेक्सा मॉडल्स पर बड़े ईयर एंड डिस्काउंट का ऐलान किया है. Invictoपर 2.15 लाख तक और सियाज पर 1.30 लाख तक का लाभ दिया जा रहा है. Jimny पर 1 लाख रुपये का सीधे कैश डिस्काउंट उपलब्ध है. इग्निस फ्रॉन्क्स बलेनो और एक्सएल 6 पर भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं.
Maruti Suzuki Offers: मारुति सुजुकी ने अपने नेक्सा मॉडल्स पर दिसम्बर में ईयर एंड डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी ने लगभग सभी नेक्सा कारों पर कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस और स्कीम बेनिफिट दिए हैं. ग्रैंड विटारा इस लिस्ट में अकेला मॉडल है जिस पर इस महीने कोई ऑफर नहीं दिया गया है. सबसे बड़ा फायदा Invictoएमपीवी पर मिल रहा है जिसमें कुल 2.15 लाख तक का लाभ शामिल है. इस ऑफर के कारण नेक्सा मॉडल खरीदने का यह अच्छा मौका माना जा रहा है.
Invicto पर सबसे बड़ा डिस्काउंट
मारुति सुजुकी Invictoपर कुल 2.15 लाख तक का लाभ दिया जा रहा है. इसमें 1 लाख तक का कैश डिस्काउंट और 1.15 लाख तक का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बेनिफिट शामिल है. Invictoकी कीमत 24.97 लाख से 28.61 लाख के बीच है. यह इस महीने का सबसे बड़ा ऑफर माना जा रहा है.
सियाज पर 1.30 लाख तक का फायदा
मारुति सियाज पर भी खरीदारों को बड़ा लाभ मिल रहा है. उपलब्ध स्टॉक पर 1.30 लाख रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सियाज लंबे समय से सेडान सेगमेंट में लोकप्रिय विकल्प रहा है और ऑफर के कारण यह और किफायती हो गया है.
Jimny पर 1 लाख का सीधा कैश डिस्काउंट
लाइफस्टाइल एसयूवी Jimny पर सभी वेरिएंट में 1 लाख रुपये का सीधा कैश डिस्काउंट उपलब्ध है. यह गाड़ी थार और गुरखा जैसी एसयूवी के मुकाबले अधिक किफायती विकल्प बन गई है. Jimny की कीमत 12.32 लाख से 14.45 लाख के बीच है और ऑफर के बाद इसकी डिमांड बढ़ सकती है.
इग्निस पर 80 हजार तक का ऑफर
छोटी कारों में इग्निस खरीदारों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इसके मैनुअल वेरिएंट पर 80 हजार तक का लाभ और एएमटी वेरिएंट पर 60 हजार तक की छूट दी जा रही है. 5.35 लाख से 7.42 लाख की कीमत वाली इग्निस शहरों में कॉम्पैक्ट हैचबैक चाहने वालों की पसंद बनी हुई है.
फ्रॉन्क्स पर 88 हजार तक के बेनिफिट
फ्रॉन्क्स टर्बो वेरिएंट पर 88 हजार तक की छूट मिल रही है जिसमें वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज का प्राइस भी शामिल है. पेट्रोल वेरिएंट पर 35 हजार और सीएनजी वेरिएंट पर 30 हजार रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. 6.85 लाख से 11.98 लाख की कीमत वाली फ्रॉन्क्स अब और कंपटीशन हो गई है.
ये भी पढ़ें- पुतिन के पास है चलता-फिरता बंकर, मिसाइल-बम सब हो जाते हैं फेल, ट्रंप के पास भी नहीं है ऐसी कार, कहलाती है ऑरस सीनेट
बलेनो और एक्सएल 6 पर भी ऑफर
लोकप्रिय हैचबैक बलेनो पर 70 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. एएमटी वेरिएंट पर सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है जबकि पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 55 हजार तक की छूट है. एक्सएल 6 पर 60 हजार तक का ऑफर उपलब्ध है और इसके सीएनजी वेरिएंट पर स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. कीमत 11.52 लाख से 14.48 लाख तक है.
Latest Stories
पुतिन के पास है चलता-फिरता बंकर, मिसाइल-बम सब हो जाते हैं फेल, ट्रंप के पास भी नहीं है ऐसी कार, कहलाती है ऑरस सीनेट
E20 फ्यूल से डरने की जरूरत नहीं, बस ये सावधानियां आपकी गाड़ी को रखेंगी सुरक्षित; पैसों की भी होगी बचत
पुरानी कार खरीदने से पहले अंडरबॉडी इंस्पेक्शन क्यों है जरूरी, जान लीजिए नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
