साल के चौथे सबसे बड़े IPO के लिए हैं तैयार? जानें कब आ सकता है ₹10000 करोड़ वाला ये IPO, क्या है डिटेल्स

ICICI Prudential Asset Management Company दिसंबर के दूसरे हफ्ते में करीब 10,000 करोड़ रुपये का बड़ा IPO लॉन्च कर सकती है. यह इस साल का चौथा सबसे बड़ा इश्यू हो सकता है. कंपनी का टारगेट करीब $12 बिलियन का वैल्यूएशन और दिसंबर के तीसरे हफ्ते में लिस्टिंग है. जानें क्या है मौजूद जानकारियां.

IPO Image Credit: FreePik

ICICI Prudential AMC IPO Open: भारत के IPO बाजार में एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है. ICICI Prudential Asset Management Company (ICICI प्रूडेंशियल AMC) दिसंबर के दूसरे हफ्ते में अपना करीब 1.2 अरब डॉलर (लगभग 10,000 करोड़ रुपये) का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है. गुरुवार को इस मामले से जुड़े रिपोर्ट्स सामने आए. अगर यह आईपीओ समय पर आता है, तो यह 2025 में शेयर बाजार में उतरने वाली बड़ी कंपनियों की सूची में एक और बड़ा जोड़ होगा. यानी 10,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ कंपनी अपना आईपीओ अगले हफ्ते लेकर आती है तो टाटा कैपिटल, एचबीडी फाइनेंशियल सर्विसेज और LG Electronics India Ltd के बाद साल का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है.

जुलाई में दाखिल किए गए थे IPO के दस्तावेज

ICICI प्रूडेंशियल एएमसी ने जुलाई 2025 में अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज बाजार नियामक (SEBI) के पास जमा कराए थे. यह कंपनी भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक ICICI बैंक और ब्रिटेन की बीमा कंपनी Prudential के बीच एक जॉइंट वेंचर है. इसमें ICICI बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 49 फीसदी हिस्सा Prudential के पास है.

किसकी हिस्सेदारी बिकेगी?

ईटी ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस आईपीओ में Prudential की एक सब्सिडियरी करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. कंपनी इस इश्यू के जरिए लगभग 12 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) का वैल्यूएशन हासिल करने की तैयारी में है. यानी बाजार में लिस्टिंग के बाद ICICI प्रूडेंशियल एएमसी की कुल मार्केट वैल्यू काफी मजबूत हो सकती है.

तीसरे हफ्ते में हो सकती है लिस्टिंग

रिपोर्ट में एक दूसरे सूत्र के हवाले से छापा है कि कंपनी को बुधवार को ही बाजार नियामक से उसके आईपीओ दस्तावेजों पर मंजूरी मिल गई है. अब बाकी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कंपनी दिसंबर के तीसरे हफ्ते में शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद कर रही है. हालांकि, ICICI प्रूडेंशियल की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

भारतीय शेयर बाजार में तेजी, IPO को मिल रहा सपोर्ट

गौरतलब है कि गुरुवार, 4 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. निवेशकों को कंपनियों की कमाई में सुधार और मजबूत आर्थिक हालात की उम्मीद है. डीलोजिक (Dealogic) के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में अब तक कंपनियां 16 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम IPO के जरिये जुटा चुकी हैं. इसके साथ ही भारत इस साल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा IPO बाजार बन चुका है.

ICICI प्रूडेंशियल की मजबूत वित्तीय स्थिति

ICICI प्रूडेंशियल एएमसी फिलहाल भारत में करीब 10 लाख करोड़ रुपये (112 अरब डॉलर) की संपत्ति का मैनेजमेंट कर रही है. वित्त वर्ष मार्च 2025 में खत्म हुए साल में कंपनी का मुनाफा 29.3 फीसदी बढ़कर 2,660 करोड़ रुपये हो गया. इस बढ़त की मुख्य वजह फीस और कमीशन से होने वाली मजबूत इनकम रही.

IPO से पहले हिस्सेदारी में बदलाव

एक अहम जानकारी यह भी सामने आई है कि Prudential Corporation Holdings, जो कि Prudential की सब्सिडियरी है और IPO में शेयर बेचेगी, उसने ICICI बैंक के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत वह IPO से पहले ICICI बैंक को 2 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेच सकती है, जिससे बैंक की हिस्सेदारी और बढ़ जाएगी. इस बड़े पब्लिक इश्यू को संभालने के लिए 18 इन्वेस्टमेंट बैंकरों की टीम बनाई गई है, जो इसके मार्केटिंग, बुक-बिल्डिंग और लिस्टिंग की पूरी प्रक्रिया को मैनेज करेगी.

ये भी पढ़ें- हर लॉट पर ₹6277 के मुनाफे का संकेत, इस IPO को दूसरे दिन मिला जबरदस्त सब्सक्रिप्शन; GMP भी चढ़ा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.