दूसरे ही दिन वायर बनाने वाली इस कंपनी को 8.26 गुना मिला सब्सक्रिप्शन! 10 फीसदी ऊपर है GMP, क्या आपने किया सब्सक्राइब
विद्या वायर्स के आईपीओ में दूसरे ही दिन जोरदार मांग देखने को मिली, रिटेल निवेशक सबसे ज्यादा सक्रिय रहे. कंपनी की विस्तार योजनाओं और बाजार क्षमता ने निवेशकों को आकर्षित किया है. आगे इस इश्यू की प्रगति और निवेशकों की रुचि क्या दिशा दिखाएगी, पूरी रिपोर्ट पढ़ें.
Vidya Wires Ltd. का शेयर बाजार में आगाज बेहद मजबूत रहा. कंपनी के Rs 300 करोड़ के आईपीओ ने खुलने के सिर्फ दो दिन में 8.26 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल कर लिया. यह तेजी दिखाती है कि निवेशकों के बीच कंपनी के बिजनेस मॉडल और विस्तार योजनाओं को लेकर उत्साह बना हुआ है. बुधवार को खुला यह इश्यू पहले ही दिन पूरी तरह भर गया था और दूसरे दिन निवेशकों की मांग और बढ़ी.
रिटेल निवेशक सबसे आगे
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 4.33 करोड़ शेयर्स की पेशकश के मुकाबले 35.78 करोड़ से अधिक शेयरों पर बोलियां लगीं. रिटेल निवेशक वर्ग से सबसे ज्यादा रुचि देखने को मिली, जहां यह कैटेगरी 11.45 गुना सब्सक्राइब हुई. गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा भी 10 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ मजबूत रहा. वहीं, संस्थागत निवेशक कैटेगरी में भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह 1.30 गुना भरी.
बाजार में उतरने से ठीक पहले विद्या वायर्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 90 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ का प्राइस बैंड 48 से 52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और यह शुक्रवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इश्यू में 274 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर इश्यू शामिल है, जबकि 50.01 लाख शेयर्स की बिक्री OFS के तहत होगी, जिसकी कीमत लगभग 26 करोड़ रुपये है.
कंपनी की योजना और कारोबार का दायरा
कंपनी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनी ALCU में नए प्रोजेक्ट्स के लिए पूंजीगत खर्च, कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. विद्या वायर्स देश में वाइंडिंग और कंडक्टिविटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है. इसके प्रोडक्ट एनर्जी प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, मोटर्स, क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन, ई-मोबिलिटी और रेलवे सहित कई महत्वपूर्ण सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं.
यह भी पढ़ें: दूसरे दिन तक 11 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ Aequs IPO, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल; जानें कैसा है GMP का हाल
क्या है GMP का हाल?
विद्या वायर्स आईपीओ का ताजा जीएमपी 5.5 रुपये है. 52 रुपये के प्राइस बैंड के आधार पर विद्या वायर्स आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 57.5 रुपये माना जा रहा है. प्रति शेयर संभावित अनुमानित प्रॉफिट करीब 10.58 फीसदी रहने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
हर शेयर पर ये IPO करा सकता है ₹365 रुपये का मुनाफा, उड़ रहा GMP; अब SBI सिक्योरिटीज ने दी ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग
दूसरे दिन तक 11 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ Aequs IPO, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल; जानें कैसा है GMP का हाल
HUL Demerger: यूनिफाइड ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन, शेयर खरीद से निवेशकों को होगा ये फायदा; जानें डिटेल्स
