डायबिटीज की दवा बनाने वाली कंपनी का खुल रहा IPO, चीते की रफ्तार से भागा GMP, 1 लॉट पर ₹4480 मुनाफे का संकेत

डायबिटीज की दवा बनाने वाली Corona Remedies अपना IPO 8 दिसंबर को ला रही है, और खुलने से पहले ही इसका GMP जबरदस्त रफ्तार पकड़ चुका है. 1062 रुपये कीमत वाले शेयर पर निवेशकों को लिस्टिंग के दिन अच्छा मुनाफा मिल सकता है. पूरा इश्यू OFS है और कंपनी 655 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.

Corona Remedies IPO Details Image Credit: @AI/Money9live

Corona Remedies IPO Details: दवा बनाने वाली कंपनी Corona Remedies बाजार से पैसा जुटाने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO ला रही है. यह 8 दिसंबर को खुलेगा और निवेशकों के लिए 10 दिसंबर तक इसमें निवेश करने का मौका है. निवेशकों के लिए सबसे मजेदार बात यह है कि आईपीओ खुलने से 4 दिन पहले आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में इतनी तेजी है मानो कि आग लग गई हो. 1 लॉट (14 शेयर) पर निवेशकों को 4480 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

Corona Remedies IPO: GMP

4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 320 रुपये है. यानी इसमें 30 फीसदी से भी अधिक की तेजी है. मौजूदा जीएमपी पर 1 लॉट पर निवेशकों को 4480 रुपये का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. 3 दिसंबर को इसका जीएमपी 307 रुपये था, जिसमें आज 13 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि जीएमपी में बदलाव संभव है. इसलिए लिस्टिंग में ऐसा होगा कोई जरूरी नहीं है. मुनाफा इससे अधिक या कम भी हो सकता है.

Corona Remedies IPO डिटेल्स

इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 655.37 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह पूरा का पूरा OFS है यानी आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली रकम कंपनी के पास नहीं जाएगी. ये राशि कंपनी के प्रमोटर्स के पास जाएगी जो कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.

डिटेल्सजानकारी
IPO की तारीख8 दिसंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस रेंज₹1038 से ₹1062 प्रति शेयर
लॉट साइज14 शेयर
कुल इश्यू साइज61,71,101 शेयर (कुल ₹655.37 करोड़ तक)
लिस्टिंग कहां होगीBSE और NSE

निवेश के लिए कितनी रकम जरूरी है?

यहां हम सिर्फ रिटेल निवेशकों की बात करेंगे. कंपनी ने एक लॉट में 14 शेयर रखे हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से हर रिटेल निवेशक को कम से कम 14,868 रुपये निवेश करने होंगे.

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन बंद होगा. 11 को कंपनी के शेयर अलॉट हो सकते हैं. 15 दिसंबर को कंपनी में लिस्ट हो सकती है.

क्या करती है कंपनी?

कोरोना रेमेडीज लिमिटेड एक भारतीय फार्मा कंपनी है, जो अगस्त 2004 में शुरू हुई थी. ये कंपनी मुख्य रूप से दवाइयां बनाती है और बेचती है. ये खास तौर पर महिलाओं की सेहत, दिल की बीमारियां, डायबिटीज, पेशाब संबंधी समस्याएं और दूसरी कई तरह की बीमारियों की दवाइयां बनाती है.

कंपनी 71 से ज्यादा ब्रांड की दवाइयां बनाती है. पूरे भारत में इनके 2671 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यानी MR हैं जो 22 राज्यों में डॉक्टरों और अस्पतालों तक दवाइयां पहुंचाते हैं. इनके दो बड़े कारखाने गुजरात में हैं, जहां हर साल 128 करोड़ से ज्यादा गोलियां बनाई जाती हैं.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.