करोड़पति बनने का मिल गया फॉर्मूला! SIP में निवेश से 2030 तक बना सकते हैं 1 करोड़, ये है तरीका

म्यूचुअल फंड SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्‍लान निवेश का सबसे पॉपुलर तरीका है. इसे सुरक्षित भी माना जाता है. जो लोग 5 साल में 1 करोड का फंड जोड़ना चाहते हैं उनके लिए ये एक बेहतर विकल्‍प है. इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अलग-अलग इंटरेस्‍ट के हिसाब से निवेश प्‍लान को अपना सकते हैं.

कैसे बने करोड़पति, देखें तरीका Image Credit: money9 live

How to become Crorepati: करोड़पति बनने का सपना अक्‍सर हर भारतीय देखता है, लेकिन इसे पूरा करना सबके लिए मुमकिन नहीं. क्‍योंकि अपने लक्ष्‍य हो हासिल करने के लिए अनुशासन, समझदारी और सही निवेश रणनीति का होना जरूरी होता है. खासकर सैलरीड क्‍लास और छोटे कारोबारियों के लिए ये और चुनौतीपूर्ण होता है. मगर जानकारों के मुताबिक करोड़पति बनने के लिए टेंशन की जगह म्यूचुअल फंड SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को अपनाना चाहिए. तो कैसे अलग-अलग इंटरेस्‍ट रेट पर निवेश से आप महज 5 साल में करोड़पति बन सकते हैं, इसी बारे में हम आपको बताएंगे.

SIP कैसे है मददगार?

अगर लक्ष्य बड़ा हो जैसे किसी को अब से 5 साल बाद यानी 2030 तक करोड़पति बनना है तो आप हर महीने एक बड़ी राशि म्यूचुअल फंड SIP में लगाए. इसमें रिवॉर्ड और रिस्‍क के संतुलन को समझते हुए निवेश जारी रखें. चूंकि SIP बाजार की चाल के हिसाब से रिटर्न देती हैं, इसलिए तेजी वाले साल में आप बेहतर निवेश से अपने टारगेट के करीब पहुंच सकते हैं.

2030 तक 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए कितनी SIP चाहिए?

8% ब्याज दर पर SIP निवेश

  • मंथली इन्वेस्टमेंट: ₹1,36,500
  • समय अ‍वधि यानी टेन्‍योर: 5 साल
  • कुल निवेश: ₹81.9 लाख
  • अनुमानित रिटर्न: ₹18.31 लाख (कंपाउंड इंटरेस्‍ट)
  • मेच्योरिटी कॉर्पस: ₹1 करोड़

10% ब्याज दर पर SIP निवेश

  • मंथली इन्वेस्टमेंट: ₹1,30,000
  • टेन्योर: 5 साल
  • कुल निवेश: ₹78 लाख
  • अनुमानित रिटर्न: ₹22.32 लाख
  • मेच्योरिटी कॉर्पस: ₹1 करोड़

12% ब्याज दर पर SIP निवेश

  • मंथली इन्वेस्टमेंट: ₹1,23,500
  • टेन्योर: 5 साल
  • कुल निवेश: ₹74.1 लाख
  • अनुमानित रिटर्न: ₹26.06 लाख
  • मेच्योरिटी कॉर्पस: ₹1 करोड़

यह भी पढ़ें: ये 2 छुपे रुस्‍तम शेयर हैं दिग्‍गजों के फेवरेट, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, बांटती हैं मोटा डिविडेंड, रिटर्न भी दमदार

क्या ध्यान रखें?

  • 2030 तक 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए पैसे का बड़ा हिस्सा हाई-ग्रोथ एसेट्स में लगाएं.
  • SIP के रिटर्न बाज़ार की चाल पर निर्भर करते हैं इसलिए मार्केट के उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहें.
  • निवेश में नियमितता और अनुशासन बनाए रखें. जब बाजार अच्‍छा चल रहा हो तो रिटर्न मिलने की ज्‍यादा संभावना होगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.