Groww ने लॉन्च किया Nifty Metal ETF का NFO, 500 रुपये से कर सकते हैं निवेश; जानें क्या है फंड की खासियत

Groww Mutual Fund ने नया Groww Nifty Metal ETF लॉन्च किया है, जिसमें 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. यह स्कीम Nifty Metal TRI को ट्रैक करती है और निवेशकों को भारत की बड़ी मेटल और माइनिंग कंपनियों में आसान एक्सपोजर देती है. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ के कारण स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर और जिंक की डिमांड लगातार बढ़ रही है.

ग्रो Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Groww Nifty Metal ETF: Groww Mutual Fund ने एक नया पैसिव इन्वेस्टमेंट स्कीम Groww Nifty Metal ETF लॉन्च किया है. यह स्कीम Nifty Metal Index – Total Return Index (TRI) को ट्रैक करेगी. इससे निवेशकों को भारत के बढ़ते हुए मेटल और माइनिंग सेक्टर में आसानी से निवेश करने का मौका मिल सकता है. इस स्कीम के जरिए लोग भारत में लिस्टेड बड़ी मेटल और माइनिंग कंपनियों में आसानी से निवेश कर सकेंगे, जैसे स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर, जिंक और आयरन ओर बनाने वाली कंपनियां. ये सभी कंपनियां देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डवलपमेंट में अहम भूमिका निभाती हैं.

भारत की मेटल स्टोरी

भारत का 2027 तक US 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने का लक्ष्य इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्यूफैक्चरिंग और क्लीन-एनर्जी इनिशिएटिव में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट से आगे बढ़ रहा है. ये सभी पहलें मेटल की बढ़ती डिमांड को सपोर्ट कर रही हैं. भारत का कंस्ट्रक्शन मार्केट 2025 में 0.74 ट्रिलियन डॉलर है और 2032 तक इसके लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.

इस बढ़ोतरी से हाउसिंग, ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स में स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर और जिंक की डिमांड को मजबूती मिल सकती है. पिछले कुछ सालों में सभी प्रमुख सेगमेंट में प्रोडक्शन बढ़ा है. FY25 में तैयार स्टील का प्रोडक्शन लगभग 145 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जो घरेलू खपत के करीब 150 मिलियन टन के बराबर है.

कितने से कर सकते हैं शुरुआत

Groww Mutual Fund की इस स्कीम में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 500 रुपये रखा गया है. इसमें एग्जिट लोड बिल्कुल नहीं है और इसका बेंचमार्क Nifty Metal TRI है. इस फंड को तीन फंड मैनेजर निखिल सटम, आकाश चौहान और शशि कुमार संभालते हैं. Groww अपनी प्रोप्राइटरी एसपीआईएआरटेक हाई-फ्रीक्वेंसी रीबैलेंसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, जिससे फंड का इंडेक्स के साथ अलाइनमेंट बेहतर बना रहे और ट्रैकिंग एरर कम हो. NFO 3 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा.

निफ्टी मेटल इंडेक्स

अवधिनिफ्टी मेटल – TRIनिफ्टी 50 – TRI
1 वर्ष16.46 फीसदी 11.85 फीसदी
3 वर्ष17.91 फीसदी 13.56 फीसदी
5 वर्ष32.01 फीसदी 16.27 फीसदी
10 वर्ष22.20 फीसदी 14.24 फीसदी

Nifty Metal Index- टॉप 10 कंपनी ( वेटेज)

क्रमांककंपनी का नाम होल्डिंग %
1TATA STEEL LTD.18.82
2HINDALCO INDUSTRIES LTD.15.85
3JSW STEEL LTD.14.76
4VEDANTA LTD.12.39
5ADANI ENTERPRISES LTD.7.91
6JINDAL STEEL LTD.5.22
7APL APOLLO TUBES LTD.4.27
8NMDC LTD.3.57
9JINDAL STAINLESS LTD.3.31
10NATIONAL ALUMINIUM CO. LTD.3.23
सोर्स: NSE, Dec 02, 2025

यह भी पढ़ें: HDFC Flexi Cap Fund: स्टार परफॉर्मर फंड! जानें किस स्टॉक में लगाया पैसा, फंड ने Nifty 500 TRI को पछाड़ा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.