ये 2 छुपे रुस्‍तम शेयर हैं दिग्‍गजों के फेवरेट, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, बांटती हैं मोटा डिविडेंड, रिटर्न भी दमदार

स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स जिनका कैश मैनेजमेंट कैपेसिटी बेहतर हैं और जिन पर कर्ज लगभग न के बराबर है. ऐसे स्‍टॉक्‍स दिग्‍गजों की निगाहों में रहते हैं. आज हम आपको ऐसे ही दो छुपेरुस्‍तम शेयरों के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ पेसों को सही से मैनेज कर रही है, बल्कि डिविडेंड के तौर पर निवेशकों को भी लाभ पहुंचाती है.

ये स्‍मॉलकैप शेयर हैं दिग्‍गजों के फेवरेट Image Credit: money9 live

Hidden smallcap gem: वैसे तो शेयर मार्केट में कई स्टॉक्‍स लिस्‍टेड हैं. मगर स्मार्ट इन्वेस्टर्स उन स्टॉक को चुनते हैं जिन कंपनियों की कैश मैनेजमेंट क्षमता बेहतर हो. यानी ऐसी कंपनियां जो मुनाफे से काम चलाती हैं और कर्ज से दूर रहती हैं. इतना ही नहीं ब्याज की भारी किस्तें चुकाने के बजाय उसी पैसे का उपयोग बिजनेस बढ़ाने, शेयर बायबैक या डिविडेंड देने में करती हैं. आज हम आपको 2 ऐसे ही छुपे रुस्‍तम स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे, जो लगभग कर्जमुक्‍त हैं और शानदार डिविडेंड देती हैं.

Honda India Power Products Ltd

Honda India Power Products Ltd की शुरुआत 1985 में हुई थी. ये पोर्टेबल जेनसेट्स, वॉटर पंप, इंजन, लॉन मोवर्स और एग्रीकल्चर इक्विपमेंट बनाती है. जुलाई 2020 में कंपनी ने अपना नाम Honda Siel से बदलकर Honda India Power Products Ltd कर लिया था. 2,449 करोड़ की मार्केट कैप वाली यह कंपनी जापान के Honda Group का हिस्सा है.

कंपनी की खासियत

कंपनी लगभग कर्जमुक्त है और इसका डिविडेंड यील्ड भी 5.5% है, जो अपने सेक्टर में लगभग सबसे ज्यादा है. यानी ये कंपनी हर 100 रुपये लगाने पर 5.5 रुपये सिर्फ डिविडेंड के तोर पर देती है. कंपनी की इसी खासियत वजह से इसमें Nippon India, Tata Mutual Fund और Quant Mutual Fund जैसे घरेलू संस्‍थागत निवेशक यानी DII इसमें हिस्‍सेदारी रखते हैं. निपॉन की इसमें 8.8%, टाटा म्‍यूचुअल फंड की 5.25% और क्‍वांट की 4.3% हिस्सेदारी है.

फाइनेंशियल्स में उतार-चढ़ाव

Honda India Powerके वित्‍तीय प्रदर्शन को देखें तो पिछले 5 सालों में सेल्स में उछाल देखने को मिला है, लेकिन हालिया वर्ष में सुस्ती आई है. H1FY26 में कंपनी ने Rs 331 करोड़ की सेल्स दर्ज की है. EBITDA भी इसी ट्रेंड को फॉलो करता दिखा. वैल्यूएशन्स की बात करें तो कंपनी का PE: 32x और इंडस्ट्री मीडियन PE: 34x है. पिछले 12 महीनों में कंपनी ने 131.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.

शेयरों का हाल

Honda India Powerके शेयर की वर्तमान कीमत 2415 रुपये है. 3 महीने में ये 16 फीसदी से ज्‍यादा गिरा है, सालभर में इसने लगभग 26 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया. मगर 5 साल में इसने 144 फीसदी का रिटर्न दिया है.

India Motor Parts & Accessories Ltd

1954 में स्थापित India Motor Parts & Accessories Ltd 50 से ज्यादा ऑटो पार्ट मेकर्स के प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूशन करती है. 1294 करोड़ की मार्केट कैप वाली यह कंपनी TSF Group का हिस्सा है और ब्रेक्‍स इंडिया, राणे मद्रास, सुंदरम फास्‍टनर्स, और ZF कॉमर्शियल व्‍हीकल कंट्रोल सिस्‍टम्‍स जैसे बड़े ब्रांड्स को सर्व करती है.

कंपनी की खासियत

ये कंपनी भी लगभग कर्जमुक्त है और इसका डिविडेंड यील्ड 2.9% है, जो इंडस्ट्री के औसत 2.6% से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: लग्‍जरी घड़ियां बेचने वाली कंपनी का आज से खुल रहा IPO, GMP दे रहा ₹32000 के प्रॉफिट का हिंट, दांव से पहले जान लें ये बातें

फाइनेंशियल्स

पिछले 5 वर्षों में कंपनी की सेल्स 7% CAGR से बढ़ी है. H1FY26 में 395 करोड़ की सेल्स दर्ज की गई. EBITDA पिछले 5 वर्षों में 12% CAGR से बढ़ा है. H1FY26 में EBITDA 29 करोड़ रुपये रहा. वहीं नेट प्रॉफिट 5 वर्षों में 15% CAGR से बढ़ा. H1FY26 में प्रॉफिट 46 करोड़ दर्ज किया गया है.

शेयरों का हाल

India Motor Parts & Accessoriesके शेयर की वर्तमान कीमत 1036.90 रुपये है. 3 महीने में ये 3 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ा है, लेकिन सालभर में इसने लगभग 13 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया. 5 साल में इसने 99 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.