इन 3 शेयरों में बना Golden Crossover, अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां, रखें नजर!

जब किसी स्टॉक का 50-डे मूविंग एवरेज उसके 200-डे मूविंग एवरेज के ऊपर निकल जाता है. यह संकेत देता है कि स्टॉक में मोमेंटम मजबूत हो रहा है और आगे भी कीमत ऊपर जाने की संभावना रह सकती है. ये काफी चर्चित इंडिकेटर होता है जिसका यूज निवेशक ट्रे़ंड को जानने के लिए करते हैं.

इन शोेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में Golden Crossover को एक मजबूत तेजी का संकेत माना जाता है. यह तब बनता है जब किसी स्टॉक का 50-डे मूविंग एवरेज उसके 200-डे मूविंग एवरेज के ऊपर निकल जाता है. यह संकेत देता है कि स्टॉक में मोमेंटम मजबूत हो रहा है और आगे भी कीमत ऊपर जाने की संभावना रह सकती है. ऐसे मौके पर निवेशकों की दिलचस्पी और खरीदारी दोनों ही बढ़ जाती है. हाल ही में कुछ स्टॉक्स में यह पैटर्न देखने को मिला है.

Lupin Limited

Lupin Limited की स्थापना 1968 में हुई थी. कंपनी ब्रांडेड व जेनेरिक दवाइयों के विकास, निर्माण और मार्केटिंग का काम करती है. इसके पोर्टफोलियो में एंटी-टीबी, कार्डियोवैस्कुलर और रेस्पिरेटरी सेगमेंट की दवाइयां शामिल हैं.

Lupin में Golden Crossover 01 दिसंबर 2025 को 1,984.55 रुपये के स्तर पर बना, जहां 753.63 हजार शेयरों का मजबूत वॉल्यूम देखने को मिला. बुधवार के सत्र में स्टॉक 2,080.10 रुपये पर बंद हुआ, जो इंट्राडे में 0.04 प्रतिशत की हल्की तेजी है.

Indian Terrain Fashions Limited

Indian Terrain Fashions Limited की शुरुआत 2009 में हुई थी और कंपनी स्मार्ट कैजुअल पुरुषों और लड़कों के कपड़े जैसे शर्ट, ट्राउजर, डेनिम और एक्सेसरी डिजाइन, निर्माण और रिटेल करती है. यह ब्रांड पूरे देश में एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध है.

कंपनी के स्टॉक में Golden Crossover 01 दिसंबर 2025 को 36.55 रुपये के भाव पर बना, जहां 23.19 हजार शेयरों का वॉल्यूम देखा गया. बुधवार को स्टॉक 36.54 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली.

Triton Valves Limited

Triton Valves Limited की स्थापना 1975 में हुई थी और यह प्रिसिजन टायर वाल्व, वाल्व कोर, एक्सेसरी और अलग-अलग औद्योगिक कम्पोनेंट का उत्पादन करती है. कंपनी के उत्पाद ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, डिफेन्स, माइनिंग और HVAC जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल होते हैं.

Triton Valves में Golden Crossover 25 नवंबर 2025 को 3,045.59 रुपये के स्तर पर बना, जहां 2.52 हजार शेयरों का वॉल्यूम देखने को मिला. मंगलवार को स्टॉक 2,800 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में 2.79 प्रतिशत की गिरावट रही.

इसे भी पढ़ें- भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.