Blinkit ने लॉन्च किया नया फीचर, अब ऑर्डर करने के बाद भी जोड़ सकेंगे बाकी सामान, समय और पैसा दोनों की होगी बचत

Blinkit ने नया पोस्ट ऑर्डर फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर ऑर्डर देने के बाद भी आइटम जोड़ सकेंगे, वह भी बिना किसी अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज के. यह सुविधा तब तक उपलब्ध रहेगी जब तक ऑर्डर पैक हो रहा है. Zepto और Swiggy भी नए फीचर और सर्विस की टेस्टिंग कर रहे हैं.

Blinkit ने नया पोस्ट ऑर्डर फीचर लॉन्च किया है Image Credit: money9live

Blinkit Post Order Feature: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit ने एक नया पोस्ट ऑर्डर फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिये यूजर अब ऑर्डर देने के बाद भी सामान जोड़ सकेंगे. यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए मददगार है जो अक्सर कुछ आइटम भूल जाते हैं. नया फीचर ऑर्डर के पैक होने की प्रक्रिया तक एक्टिव रहेगा. Blinkit इसके लिए कोई एक्स्ट्रा डिलीवरी चार्ज भी नहीं लेगा. इसकी वजह से यूजर को दूसरा ऑर्डर देने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने खुद यह जानकारी शेयर की और यूजर्स से फीडबैक भी मांगा.

नया फीचर कैसे काम करेगा

इस नए फीचर के तहत यूजर अपना ऑर्डर प्लेस करने के बाद भी अतिरिक्त सामान चुन सकेंगे. यह विकल्प तब तक उपलब्ध रहेगा जब तक ऑर्डर पैक हो रहा होगा. यूजर को कोई एक्स्ट्रा डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ेगा. जिन आइटम को पहले भूल गए थे उन्हें आसानी से जोड़ा जा सकेगा. इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी.

नए फीचर्स की टेस्टिंग

Blinkit के साथ साथ दूसरी क्यू कॉम कंपनियां भी नए फीचर्स और सर्विस का टेस्ट कर रही हैं. Zepto हाल ही में सुपर मॉल और जेप्टो डायग्नोस्टिक्स जैसे नए प्रोडक्ट वर्टिकल की पायलट टेस्टिंग कर रहा है. Swiggy ने मैक्ससेवर फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर की कार्ट वैल्यू बढ़े. इसके अलावा स्विगी ने फूड ऑन ट्रेन सेवा भी शुरु की है जो अभी 122 रेलवे स्टेशन पर काम कर रही है.

कंपनी ने फीचर पर फीडबैक मांगा

फीचर की घोषणा करते हुए Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने यूजर से कहा कि वे अपने सुझाव साझा करें ताकि इसे और बेहतर बनाया जा सके. कंपनी का लक्ष्य यूजर एक्सपीरियंस को आसान, तेज और सुविधाजनक बनाना है. आने वाले समय में Blinkit इस तरह के और इनोवेशन ला सकता है.

ये भी पढ़ें- भारत-रूस समिट में बड़े फैसलों की तैयारी, इकोनॉमिक पार्टनरशिप पर बड़ा फोकस; कई अहम एग्रीमेंट होंगे साइन

यूजर की पसंद में Blinkit सबसे आगे

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, Blinkit देश का सबसे पसंदीदा क्यू कॉम प्लेटफॉर्म है. रिपोर्ट में 31 फीसदी यूजर ने Blinkit को अपनी पहली पसंद बताया. इसके बाद स्विगी इंस्टामार्ट 19 फीसदी, फ्लिपकार्ट मिनिट्स 14 फीसदी और जेप्टो 12 फीसदी पर रहे.