India-Russia Summit: चीन-पाकिस्तान की नीदं उड़ाने वाली ब्रह्मोस होगी एडवांस्ड, तीन गुना तक बढ़ेगी रेंज
India-Russia Summit में PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एडवांस्ड BrahMos मिसाइल वर्जन पर बड़ा फैसला कर सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत हल्की और लंबी रेंज वाली नई BrahMos क्षमताओं पर फोकस बढ़ा रहा है. यह अपग्रेड चीन-पाकिस्तान के खिलाफ भारत की स्ट्राइक पावर को और मजबूत करेगा.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दोनों देश BrahMos मिसाइल के एडवांस्ड वेरिएंट्स पर बातचीत करने जा रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ मिली सफलता के बाद हल्के, तेज और ज्यादा दूरी तक मार करने वाले BrahMos वर्जन की जरूरत और तेज हो गई है. BrahMos NG की प्लानिंग ऐसे की गई है कि इसे किसी भी फाइटर जेट पर फिट किया जा सके और 400 किमी से ज्यादा दूरी पर हाई-प्रिसिजन स्ट्राइक की क्षमता मिले.
तीन गुना होगी रेंज
डिफेंस सोर्सेज के मुताबिक, भारत अब ऐसी BrahMos मिसाइल पर फोकस कर रहा है, जो मौजूदा क्षमता से तीन गुना ज्यादा रेंज तक टारगेट को एंगेज कर पाएगी. यह अपग्रेड भारत के समुद्री और एरियल स्ट्राइक कैपेबिलिटी को नई ऊंचाई देगा और हिंद-प्रशांत में डिटरेंस स्ट्रेंथ और मजबूत करेगा.
हाइपरसोनिक मिसाइलों पर भी चर्चा
पुतिन की यात्रा से पहले हुई बैठकों में दोनों देशों ने हाइपरसोनिक मिसाइल डेवलपमेंट, लॉन्ग-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइलों और उभरती टेक्नोलॉजी साझेदारी पर भी चर्चा बढ़ाई है. BrahMos जैसी ज्वाइंट डेवलपमेंट सक्सेस स्टोरी को आगे और एक्सपैंड करने की दिशा साफ दिख रही है.
S-400 की नई खेप को मंजूरी संभव
भारत 280 नई S-400 मिसाइलों की खरीद को भी हरी झंडी दे सकता है. हालिया, ऑपरेशन में पाकिस्तान की कई लोकेशंस पर सटीक निशाना लगाने में इस सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद इसकी नई खेप की जरूरत महसूस हुई है.
BrahMos ने स्ट्राइक पावर को बदला
BrahMos आज भारतीय नेवी, आर्मी और एयरफोर्स तीनों के स्ट्राइक आर्सेनल का अहम हिस्सा बन चुका है. इसकी सुपरसोनिक स्पीड और सटीकता के चलते दुश्मन के लिए इसे इंटरसेप्ट करना लगभग असंभव है. पाकिस्तान के खिलाफ मई में हुए संघर्ष में मिसाइल की 100% स्ट्राइक एफिशिएंसी ने दुनिया का ध्यान खींचा. भारत अब इसे एशियाई देशों में और एक्सपोर्ट करने की तैयारी में है, फिलिपींस के बाद कई और देशों से बातचीत आगे बढ़ चुकी है.
Latest Stories
पुतिन की भारत यात्रा से पहले न्यूक्लियर सहयोग पर बढ़ी हलचल, SMR टेक्नोलॉजी में बनने जा रहा नया गठजोड़
कमजोर रुपये ने बढ़ाई सोने की चमक! 670 रुपये उछला 10 ग्राम गोल्ड का भाव; चांदी की तेजी पर लगा ब्रेक
क्यों फायदे का सौदा हो सकता 90 रुपये प्रति डॉलर, 100 रुपये की दुआ कर रहे एक्सपोर्टर, क्या है RBI का गेमप्लान
