लग्‍जरी घड़ियां बेचने वाली कंपनी का आज से खुल रहा IPO, GMP दे रहा ₹32000 के प्रॉफिट का हिंट, दांव से पहले जान लें ये बातें

लग्‍जरी घड़ियां बेचने वाली Luxury Time Limited का पब्लिक इश्‍यू आज, 4 दिसंबर से खुलने वाला है. निवेशक इसमें 8 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे. मार्केट में एंट्री से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP तहलका मचा रहा है. ये तगड़े मुनाफे का हिंट दे रहा है.

Luxury Time Limited Image Credit: money9 live

Luxury Time IPO: स्विस लग्जरी घड़ियाें के डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेलिंग करने वाली कंपनी Luxury Time Limited का IPO आज से बाजार में दस्‍तक देने वाला है. ये अपना ₹18.74 करोड़ का SME IPO लेकर आ रही है. इस इश्यू में ₹15 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹3.74 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके लॉट साइज, न्‍यूनतम निवेश और GMP आदि की जानकारी हासिल कर लें.

प्राइस बैंड और निवेश

  • IPO का प्राइस बैंड ₹78 से ₹82 प्रति शेयर तय किया गया है.
  • लॉट साइज 1,600 शेयर है, यानी न्यूनतम निवेश (रिटेल) ₹2,62,400 का होगा.
  • रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 3,200 शेयर (2 लॉट) के लिए अप्लाई करना होगा.
  • HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम साइज 4,800 शेयर (3 लॉट) है, जिसके लिए ₹3,93,600 निवेश करने होंगे.

IPO रिजर्वेशन स्ट्रक्चर

  • आईपीओ में कुल 22,84,800 शेयरों में आवंटन इस प्रकार है:
  • QIB: 10,28,800 शेयर (45.03%)
  • QIB (एक्‍स-एंकर): 4,11,200 शेयर (18.00%)
  • NII: 3,13,600 शेयर (13.73%)
  • RII: 7,28,000 शेयर (31.86%)
  • एंकर: 6,17,600 शेयर (27.03%)

GMP भर रहा उड़ान

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Luxury Time IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 4 दिसंबर की सुबह ₹20 दर्ज किया गया है. इसके हिसाब से अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹102 हो सकती है, जबकि प्राइस बैंड ₹82 है. इसका मतलब है लगभग 24.39% का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. यानी इसमें ₹32000 के मुनाफे के चांस हैं.

IPO की तारीखें

  • Luxury Time IPO 4 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 8 दिसंबर 2025 को बंद होगा.
  • शेयरों का अलॉटमेंट 9 दिसंबर 2025 को होने की उम्मीद है.
  • कंपनी की लिस्टिंग 11 दिसंबर 2025 को BSE SME पर प्रस्तावित है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR Capital Advisors Pvt. Ltd. है, जबकि रजिस्टार MAS Services Ltd., और मार्केट मेकर Giriraj Stock Broking Pvt. Ltd. हैं.

यह भी पढ़ें: तेल-गैस खोजने वाली कंपनी करेगी स्‍टॉक स्प्लिट, एक ऐलान से रॉकेट हुए शेयर, इस तारीख को होगा अहम फैसला

क्या करती है कंपनी?

2008 में स्थापित Luxury Time Limited स्विस लग्जरी घडि़यो का डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग, रिटेलिंग और आफ्टर-सेल्स सर्विसिंग करती है. कंपनी वॉच सर्विसिंग में उपयोग होने वाले टूल्स और इक्विपमेंट की सप्लाई भी करती है. नई दिल्ली स्थित यह कंपनी विशेषज्ञों की टीम के साथ काम करती है जिनका फोकस प्रिसिजन सर्विसिंग, ब्रांड मार्केटिंग और लग्जरी रिटेल मैनेजमेंट है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.