Stocks to Watch Today: RIL, RVNL, JK Cement समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!
शेयर बाजार में आज कई बड़ी खबरें एक्टिविटी बढ़ाने वाली हैं. निवेश, तगड़े ऑर्डर, पार्टनरशिप, तिमाही अपडेट और मैनेजमेंट फैसलों की वजह से कुछ खास स्टॉक्स ट्रेडर्स की नजर में रहेंगे. आइए जानते हैं, आज के कारोबार में कौन से शेयर फोकस में रहेंगे.
Stocks to Watch Today: बीते दिन बाजार में गिरावट रही थी. सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 85,107 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 46 अंक की गिरावट के साथ 25,986 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट रही थी. आज बाजार का ट्रेंड कैसा होगा ये देखना रहेगा. इन सब के अलावा बाजार में कई स्टॉक्स ऐसे हैं जो खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं
Reliance Industries
कंपनी की सब्सिडियरी Reliance Strategic Business Ventures (RSBVL) ने England and Wales Cricket Board (ECB) से 60.27 मिलियन GBP में Oval Invincibles में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
JK Cement
कंपनी ने बिहार के पन्ना प्लांट में 3.3 MnTPA क्षमता वाली क्लिंकर लाइन-2 शुरू कर दी है. इसके बाद प्लांट की कुल क्लिंकर क्षमता 3.30 MnTPA से बढ़कर 6.60 MnTPA हो गई है.
Rail Vikas Nigam (RVNL)
RVNL को Southern Railway से 145.34 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. काम में डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग शामिल है. यह काम Jolarpettai Junction–Salem Junction सेक्शन में होगा.
RailTel Corporation of India
कंपनी को MMRDA से 48.78 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद स्टॉक में हलचल रह सकती है.
Mukka Proteins
कंपनी की जॉइंट वेंचर फर्म को Bengaluru Solid Waste Management से 474.89 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर Mittaganahalli और Kannur लैंडफिल साइट्स पर लीचेट ट्रीटमेंट और डिस्पोजल से जुड़ा है.
Pace Digitek
कंपनी की सब्सिडियरी Lineage Power को Advait Greenergy से 99.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर LFP बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और अन्य उपकरणों की सप्लाई के लिए है.
Petronet LNG
Petronet ने ONGC के साथ 15 साल का एथेन अनलोडिंग, स्टोरेज और हैंडलिंग सर्विसेज का समझौता किया है. कंपनी दहेज में 1,70,000 क्यूबिक मीटर क्षमता वाली एथेन स्टोरेज फैसिलिटी बना रही है और ONGC यहां 600 KTPA क्षमता रिजर्व करेगा.
ONGC
सरकार ने कंपनी के चेयरमैन अरुन कुमार सिंह को एक साल के लिए दोबारा नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. यह नया कार्यकाल 7 दिसंबर से प्रभावी होगा.
Nectar Lifesciences
कंपनी ने 81 करोड़ रुपये तक की शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दी है. बायबैक कीमत 27 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. जिसका रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर है.
इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
Indian Energy Exchange (IEX)
IEX का नवंबर में ट्रेडेड बिजली का वॉल्यूम 11,409 MU रहा, जो साल दर साल 17.7 फीसदी की बढ़त है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
तेल-गैस खोजने वाली कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, एक ऐलान से रॉकेट हुए शेयर, इस तारीख को होगा अहम फैसला
BEL के शेयर दे सकते हैं दमदार रिटर्न! मजबूत ऑर्डर बुक और ग्रोथ से निवेशकों की होगी मौज, क्या हो रणनीति?
तेजी से बढ़ते सेमीकंडक्टर सेक्टर में लगाना चाहते हैं दांव? 2026 के लिए ये रहे टॉप 3 म्यूचुअल फंड्स; देखें लिस्ट
