BEL के शेयर दे सकते हैं दमदार रिटर्न! मजबूत ऑर्डर बुक और ग्रोथ से निवेशकों की होगी मौज, क्या हो रणनीति?
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने पिछले एक दशक में आय, मुनाफा और ऑर्डर बुक के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है. ब्रोकरेज एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने BEL पर 502 रुपये का टारगेट देते हुए ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है. मजबूत ऑर्डर फ्लो और सरकारी सपोर्ट से कंपनी की ग्रोथ को नई रफ्तार मिल रही है.
BEL Share Growth and Return: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) देश के डिफेंस सेक्टर की सबसे भरोसेमंद और लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में गिनी जाती है. बीते एक दशक में कंपनी ने अपने कारोबार में जबरदस्त मजबूती दिखाई है. वित्त वर्ष 2015 से 2025 के बीच BEL की इनकम में सालाना करीब 13 फीसदी, EBITDA में 20 फीसदी और मुनाफे में लगभग 16 फीसदी की कंपाउंड ग्रोथ दर्ज की गई है. इसी दौरान कंपनी को मिलने वाले नए ऑर्डर भी हर साल औसतन 14 फीसदी की रफ्तार से बढ़े हैं. इसका नतीजा यह है कि H1FY26 के अंत तक BEL का ऑर्डर बैकलॉग 74,500 करोड़ रुपये के मजबूत स्तर पर पहुंच चुका है, जो आने वाले वर्षों के लिए कंपनी की कमाई को काफी हद तक सुरक्षित बनाता है.
मिला बड़ा टारगेट प्राइस
बिजनेस टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के हवाले से लिखा है कि BEL का भविष्य मजबूत नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने FY25 से FY28 के बीच कंपनी की आय में 17 फीसदी, EBITDA में 15 फीसदी और मुनाफे में 14 फीसदी की सालाना ग्रोथ का अनुमान लगाया है, जो कंपनी के पिछले प्रदर्शन के अनुरूप ही है. इसी भरोसे के चलते एंटीक ने BEL के शेयर पर ‘खरीदें’ (Buy) की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 502 रुपये तय किया है.
गिरावट में है मौका!
ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि हाल के दिनों में BEL के शेयर में आई गिरावट और पूरे डिफेंस सेक्टर में कमजोरी ने निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका पैदा किया है. ऐसे समय में एक मजबूत और क्वालिटी डिफेंस कंपनी में निवेश करना लंबी अवधि के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. एंटीक को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच BEL की कमाई करीब 14 फीसदी की सालाना दर से बढ़ेगी. इस ग्रोथ के पीछे कंपनी की मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, सरकार के साथ अच्छे रिश्ते और डिफेंस के साथ-साथ नॉन-डिफेंस कारोबार में विस्तार जैसे कई बड़े कारण हैं.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?
शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो BEL ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीते एक साल में इसके शेयर में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले तीन सालों में यह करीब 280 फीसदी तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी ने 962 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने FY26 के लिए 27,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इनफ्लो (QRSAM को छोड़कर) का लक्ष्य रखा है और अभी तक उसे 16,600 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं, यानी कंपनी अपने टारगेट की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
और भी मिलेंगे दमदार ऑर्डर
आने वाले समय में BEL को कई बड़े और अहम ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. इनमें नेक्स्ट जेनरेशन कॉर्वेट के सब-सिस्टम, ‘शक्ति’ इलेक्ट्रॉनिक वॉर्निंग और मोबाइल ELINT सिस्टम, 97 अतिरिक्त तेजस Mk-1A विमानों के लिए एवियोनिक्स पैकेज, HAMMER एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल और माउंटेन रडार सिस्टम जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी को FY26 में करीब 30,000 करोड़ रुपये का QRSAM ऑर्डर मिलने की भी उम्मीद है. अगर यह ऑर्डर मिलता है, तो BEL का कुल ऑर्डर इनफ्लो 57,000 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है.
एंटीक के मुताबिक, मौजूदा ऑर्डर बुक इतनी मजबूत है कि यह BEL को आने वाले करीब तीन साल तक की कमाई का साफ विजिबिलिटी देती है. मीडियम टर्म में भी ऑर्डर फ्लो काफी अच्छा बना हुआ है. FY27 के दौरान लॉन्ग-रेंज रडार, BMP अपग्रेड, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और LRSAM जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से सालाना 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिलने की संभावना है.
कंपनी की ग्रोथ?
BEL अपनी ग्रोथ को और मजबूत करने के लिए रणनीतिक साझेदारियों पर भी तेजी से काम कर रही है. कंपनी ने भारत के पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान AMCA प्रोजेक्ट के लिए L&T के साथ साझेदारी की है, जिसमें L&T प्लेटफॉर्म एक्सपर्टीज देगा और BEL इलेक्ट्रॉनिक्स, सेंसर और मिशन-क्रिटिकल सिस्टम्स उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा BEL ने फ्रांस की कंपनी Safran के साथ मिलकर भारत में HAMMER प्रिसिजन गाइडेड हथियार बनाने के लिए जॉइंट वेंचर भी बनाया है. इन सिस्टम्स में धीरे-धीरे करीब 60% स्वदेशीकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल पार्ट्स और सब-असेंबली शामिल होंगी. फाइनल असेंबली, टेस्टिंग और क्वालिटी कंट्रोल की जिम्मेदारी BEL के पास होगी.
निवेश को लेकर कंपनी की बड़ी प्लानिंग
कैपेक्स यानी पूंजी निवेश के मोर्चे पर भी कंपनी आक्रामक रणनीति अपना रही है. FY26 में BEL करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और अगले तीन से चार साल में कुल 2,400 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. इसका इस्तेमाल फैक्ट्री मॉडर्नाइजेशन और प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने में किया जाएगा. प्रमुख प्रोजेक्ट्स में निम्मलुरु में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल डिवाइस फैक्ट्री, इब्राहिमपट्टनम में लैंड-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम यूनिट और पलासमुद्रम में RF सीकर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शामिल हैं. इसके अलावा हैदराबाद की यूनिट में भी बड़े स्तर पर अपग्रेड किए जा रहे हैं. इन निवेशों से कंपनी के नए रेवेन्यू सोर्स खुलने, मार्जिन बेहतर होने और भविष्य की ग्रोथ को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- पुतिन के भारत दौरे से फोकस में ये डिफेंस स्टॉक, जॉइंट प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से मिल सकता है पुश
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
तेजी से बढ़ते सेमीकंडक्टर सेक्टर में लगाना चाहते हैं दांव? 2026 के लिए ये रहे टॉप 3 म्यूचुअल फंड्स; देखें लिस्ट
पुतिन के भारत दौरे से फोकस में ये डिफेंस स्टॉक, जॉइंट प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से मिल सकता है पुश
Closing Bell: लगातार चौथे दिन गिरे निफ्टी-सेंसेक्स, आईटी-बैंक शेयरों के दम पर हुई निचले स्तर से रिकवरी
