पुतिन के भारत दौरे से फोकस में ये डिफेंस स्टॉक, जॉइंट प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से मिल सकता है पुश

पुतिन के भारत दौरे से HAL, BEL और BDL जैसे डिफेंस स्टॉक फोकस में है. भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में फाइटर जेट, S-400, S-500 और मिसाइल टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर बड़े समझौते हो सकते हैं. इसके अलावा जॉइंट प्रोडक्शन, लोकल असेंबली और तकनीकी सहयोग के समझौते की उम्मीद हैं.

S-400 Image Credit: @Tv9

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से कई डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. HAL, BEL और BDL जैसे दिग्गज PSU स्टॉक्स निवेशकों के फोकस में हैं, क्योंकि 4–5 दिसंबर को होने वाले India–Russia Annual Summit में फाइटर जेट, मिसाइल सिस्टम और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर बड़े फैसलों की उम्मीद जताई जा रही है. खासकर एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम, लोकल मैन्युफैक्चरिंग और जॉइंट प्रोडक्शन से जुड़े समझौते इस सेक्टर की दिशा तय कर सकते हैं.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार 4 दिसंबर से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में रक्षा सहयोग अहम एजेंडा रहेगा. इसी वजह से HAL, BEL, BDL जैसे स्टॉक पर निवेशकों की नजरें टिक गई हैं, क्योंकि किसी भी बड़े रक्षा सौदे या तकनीकी ट्रांसफर की घोषणा बाजार को तुरंत प्रभावित कर सकती है.

किन स्टॉक्स पर नजर?

रक्षा सहयोग से जुड़े किसी भी समझौते का सीधा असर डिफेंस PSUs पर दिख सकता है. भारत–रूस लॉजिस्टिक्स, जॉइंट वेंचर और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की दिशा में नए कदम उठते हैं, तो HAL, BEL और BDL जैसे स्टॉक्स में मजबूत तेजी देखने को मिल सकती है. यह थीम इंडिया के मल्टीईयर डिफेंस कैपेक्स सायकल को और मजबूती दे सकती है और इसके वेंडर इकोसिस्टम को भी फायदा मिलेगा.

BDL को बड़ा फायदा

रूस की तरफ से दिए गए प्रस्ताव के तहत S-400 सिस्टम के लिए अहम टेक्नोलॉजी ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके तहत Bharat Dynamics (BDL) को S-400 की स्थानीय असेंबली और मिसाइल कंपोनेंट्स के उत्पादन में बड़ी भूमिका मिल सकती है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत S-400 ने भारत के एयर डिफेंस में अहम भूमिका निभाई थी.

HAL की भूमिका भी होगी अहम

शिखर बैठक में 5वीं पीढ़ी के Sukhoi-57 स्टेल्थ फाइटर जेट्स और एडवांस्ड S-500 पर बातचीत की उम्मीद है. अगर दोनों देश इसके जॉइंट प्रोडक्शन का फैसला करते हैं, तो HAL की भूमिका बेहद अहम होगी, क्योंकि फाइटर एयरक्राफ्ट उत्पादन और रखरखाव में यह कंपनी प्रमुख क्षमता रखती है.

BEL को क्या फायदा मिलेगा?

एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट्स और मिसाइल टेक्नोलॉजी में रूस के साथ जो भी समझौते होंगे, उनमें HAL और BDL के साथ ही BEL को भी सीधा फायदा होगा, क्योंकि यह कंपनी रडार, कम्युनिकेशन सिस्टम, फायर-कंट्रोल नेटवर्क और कमांड मॉड्यूल तैयार करती है.

किस स्टॉक का कैसा प्रदर्शन?

आज डिफेंस सेक्टर के तीनों दिग्गज स्टॉक्स दबाव में रहे, जहां BEL 2.03% गिरकर 404.65 रुपये पर बंद हुआ और इंट्रा-डे में इसमें 412.70 के हाई व 403.40 के लो तक गया. HAL भी 1.63% टूटकर 4,435.10 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक 4,525 के इंट्रा डे हाई से फिसलकर 4,420.90 के लो तक गया. सबसे ज्यादा कमजोरी BDL में दिखी, जो 2.52% गिरकर 1,486.90 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान 1,526.80 के इंट्रा डे हाई और 1,470 के इंट्रा डे लो तक फिसला.

StockYTD Return1-Year Return
HAL6.35%1.85%
BDL31.15%29.05%
BEL37.68%29.65%