पहले दिन इस IPO पर रिटेल निवेशकों ने लगाया जमकर दांव, 3.56x सब्सक्राइब हुआ इश्यू; लेकिन GMP में आई गिरावट

इस IPO ने पहले ही दिन प्राइमरी मार्केट में शानदार शुरुआत की और कुल 3.56 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें रिटेल निवेशकों ने रिकॉर्ड 12.13 गुना बोली लगाई. हालांकि, जहां सब्सक्रिप्शन तेजी से बढ़ा, वहीं दूसरी ओर ग्रे मार्केट में GMP हल्का कमजोर पड़कर 45.5 रुपये तक फिसला है. इश्यू 3 से 5 दिसंबर तक निवेश के लिए खुला है.

आईपीओ जीएमपी और सब्सक्रिप्शन Image Credit: @Canva/Money9live

Aequs IPO Subscription and GMP: प्राइमरी बाजार में इश्यू को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन काफी दिलचस्प साबित हुआ होगा. आज ही मेनबोर्ड सेगमेंट में तीन आईपीओ की एंट्री हुई. उनमें Meesho, Aequs और Vidya Wires शामिल हैं. आज हम Aequs आईपीओ की बात करने वाले हैं. पहले ही दिन इश्यू में रिटेल निवेशकों ने खूब रुचि दिखाई और आईपीओ को कुल 12.13 गुना सब्सक्राइब किया. लेकिन दूसरी ओर, ग्रे मार्केट के मोर्चे पर इश्यू के प्रीमियम में गिरावट देखी गई. आइए विस्तार में सारी जानकारी देते हैं.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

Aequs का IPO आज यानी बुधवार, 3 दिसंबर को खुला है. पहले ही दिन इश्यू को कुल 3.56 गुना सब्सक्रिप्शन भी मिल गया. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों की रही. इस कैटेगरी ने आईपीओ के लिए कुल 12.13 गुना सब्सक्राइब किया. उसके बाद एम्लॉय कैटेगरी की ओर से 7.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इश्यू को 3.55 गुना भरा है. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की ओर से फिलहाल 0.68 गुना ही सब्सक्रिप्शन भरा है. हालांकि, इश्यू का आज पहला दिन है, आने वाले दो दिनों में इसमें और भी तेजी आ सकती है.

क्या है GMP के इशारे?

ग्रे मार्केट पर इश्यू का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा था. आईपीओ के जीएमपी में हर रोज तेजी आ रही थी. 18 रुपये से शुरू हुआ जीएमपी का सफर बढ़कर आज 46.5 रुपये तक पहुंच गया था लेकिन आज इसमें गिरावट आई. हालांकि, गिरावट बहुत बड़ी नहीं है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 45.5 रुपये के जीएमपी के साथ हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 45.5 रुपये और प्रति लॉट 5,460 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

क्या है IPO की बेसिक डिटेल्स?

Aequs का IPO आज यानी बुधवार, 3 दिसंबर को खुलकर शुक्रवार, 5 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इस दौरान कंपनी निवेशकों के जरिये 921.81 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 670 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 251.81 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 118 रुपये से 124 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 120 शेयर शामिल हैं. यानी दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,880 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ₹1288 करोड़ वाले IPO पर SBI सिक्योरिटीज ने दी ‘AVOID’ रेटिंग, लेकिन GMP में दिख रही तेजी; जानें रिस्क फैक्टर्स

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.