इन 5 स्मॉल कैप MF ने निवेशकों को किया मालामाल, 3 साल में 31% तक रिटर्न, ₹5000 के निवेश से बना 2.76 लाख का फंड
तेजी से बदलते बाजार में स्मॉलकैप फंड्स ने हाल के वर्षों में दमदार प्रदर्शन किया है. हाई रिस्क के बावजूद इन फंड्स ने निवेशकों को 20 फीसदी से 31 फीसदी तक का शानदार सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है. यहां जानिए पिछले तीन सालों में टॉप 5 स्मॉलकैप फंड्स कौन से रहे और किसने कितना मुनाफा कमाकर दिया.
Top 5 Mutual Funds in 3 years: तेजी से बदलते बाजार और लगातार बढ़ती निवेश संभावनाओं के बीच स्मॉलकैप फंड्स ने हाल के वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जोखिम भरा होने के बावजूद इन फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर उनकी उम्मीदों से भी ज्यादा कमाई कराई है. पिछले तीन सालों में कौन-कौन से स्मॉलकैप फंड्स रिटर्न की रेस में सबसे आगे रहे, किसने कितना फायदा दिया और किन फंड्स ने कम खर्च में बड़ा मुनाफा कमाया इन्हीं सवालों के जवाब लेकर हम पेश कर रहे हैं टॉप 5 परफॉर्मिंग स्मॉलकैप फंड्स की पूरी लिस्ट, जो आपके निवेश फैसले को और मजबूत बना सकती है. कई फंड्स ने 20 फीसदी से लेकर 31 फीसदी तक का सालाना कंपाउंड रिटर्न (CAGR) दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल तक हर महीने 5000 का निवेश किया होगा तो उसका फंड लगभग 3 लाख का हो गया होगा.
Bandhan Small Cap Fund
यह फंड पिछले तीन साल में सबसे आगे रहा है. इसने निवेशकों को 30.58 फीसदी का शानदार सालाना रिटर्न दिया है. इसका Expense Ratio सिर्फ 0.42 फीसदी है और AUM 1,97,254 करोड़ रुपये है. कंपनी कुल निवेश का 89.01 फीसदी राशि इक्विटी शेयर में निवेश करती है, डेट में केवल 0.07 फीसदी और कैश और कैश इक्विवेलेंट में 10.92 फीसदी का निवेश होता है. यह फंड बहुत ही रिस्की है इसलिए निवेशकों को रिवॉर्ड भी उतना ही हाई है. कंपनी 228 स्टॉक में निवेश करती है.
ITI Small Cap Fund
इस फंड ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. तीन साल में इसने 26.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका Expense Ratio सबसे कम 0.22 फीसदी है और फंड साइज 2,835 करोड़ रुपये है. ये भी हाई रिस्क वाला फंड है इसलिए बीते तीन साल में रिवार्ड भी अधिक मिला है. कुल निवेश का 98.34 फीसदी हिस्सा इक्विटी शेयर में निवेश होता है, डेट में 0.27 फीसदी और कैश और कैश इक्विवेलेंट में 1.39 फीसदी निवेश होता है. इस फंड में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा 83 स्टॉक में निवेश किया जाता है.
Invesco India Smallcap Fund
तीसरे नंबर पर यह फंड आता है. इसने तीन साल में 25.30 फीसदी का रिटर्न दिया है. Expense Ratio 0.4 फीसदी है और फंड साइज 8,720 करोड़ रुपये है. रिस्कोमीटर पर इसे Very High कैटेगरी में रखा गया है. यानी निवेश जोखिमों के अधीन है. कुल निवेश का 97.33 फीसदी हिस्सा इक्विटी शेयर में और 2.67 फीसदी कैश और कैश इक्विवेलेंट में निवेश होता है. ये फंड डेट में निवेश करती है. कुल 64 स्टॉक में निवेशकों के पैसे लगाए जाते हैं.
Quant Small Cap Fund
यह फंड चौथे स्थान पर है. तीन साल में इसने 21.98 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका Expense Ratio 0.75 फीसदी है और फंड साइज सबसे ज्यादा 30,504 करोड़ रुपये है. इसे भी Very High कैटेगरी में रखा गया है. कुल निवेश का 91.38 फीसदी इक्विटी शेयर में, 0.54 फीसदी डेट और 8.08 फीसदी कैश-कैश इक्विवेलेंट में निवेश होता है. इक्विटी शेयर में निवेश होने वाली रकम कुल 94 स्टॉक में इन्वेस्ट होता है.
Nippon India Small Cap Fund
पांचवें नंबर पर यह सबसे बड़ा स्मॉलकैप फंड है. तीन साल में इसने 21.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. Expense Ratio 0.63 फीसदी है और फंड साइज 68,969 करोड़ रुपये है. इसे भी Very High के कैटगरी में रखा गया है. कुल निवेश का 95.87 फीसदी हिस्सा इक्विटी शेयरों में निवश होता है. 0.02 फीसदी डेट में और 4.11 फीसदी कैश-कैश इक्विवेलेंट में इन्वेस्ट होता है. इक्विटी में निवेश होने वाली रकम कुल 237 शेयरों में लगाए जाते हैं.
Note – इस रिपोर्ट को तैयार करने में Value Research और Groww के डेटा का इस्तेमाल किया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन फंडों का जलवा! 30 फीसदी से ज्यादा तक का CAGR रिटर्न, विदेशी शेयरों में जमकर किया है निवेश
करोड़पति बनने का मिल गया फॉर्मूला! SIP में निवेश से 2030 तक बना सकते हैं 1 करोड़, ये है तरीका
JioBlackRock Flexi Cap Fund ने किन दिग्गज कंपनियों में लगा रखा है पैसा, जानें कैसा दे रहीं हैं रिटर्न
