डायलिसिस सर्विस कंपनी ला रही ₹871 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, फ्रेश शेयरों और OFS से जुटाएगी रकम
डायलिसिस सर्विसेज देने वाली कंपनी Nephrocare Health Services, जिसे NephroPlus के नाम से भी जाना जाता है, इसका आईपीओ 10 दिसंबर को बाजार में उतरने वाला है. इसमें 12 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.
Nephrocare Health Services IPO: डायलिसिस सेवाएं देने वाली दिग्गज कंपनी Nephrocare Health Services (NephroPlus) जल्द ही दलाल स्ट्रीट में अपना कदम रखने जा रही है. वो ₹871.05 करोड़ का IPO लेकर आ रही है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. यह इश्यू 10 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा. इस आईपीओ में नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल यानी OFS दोनों की पेशकश होगी. अगर आप भी किसी नए आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक मौका हो सकता है. तो कैसी है कंपनी, कितनी है दमदार, चेक करें डिटेल.
IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज
Nephrocare Health Services ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹438-₹460 प्रति शेयर तय किया है. निवेशक 32 शेयरों के लॉट से अप्लाई कर सकते हैं और इसके बाद मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. इसके लिए ₹14,720 का न्यूनतम निवेश जरूरी होगा. शेयर 17 दिसंबर को लिस्ट होंगे.
कितने शेयरों की पेशकश?
IPO में ₹353.4 करोड़ के फ्रेश इश्यू होंगे. जबकि OFS के तहत 1.12 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी. ऑफर फॉर सेल में Investcorp, Healthcare Parent, Edoras Investment Holdings, IFC और 360 ONE जैसे बड़े इनवेस्टर्स अपने शेयर बेचेंगे. फिलहाल कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 78.9% है और बाकी 21.1% IFC, 360 ONE के पास और बाकी दूसरे पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है.
फंड का कहां होगा इस्तेमाल?
- फ्रेश इश्यू से जुटाई गई ₹129.1 करोड़ राशि का उपयोग भारत में नए डायलिसिस क्लिनिक खोलने में किए जाएंगे.
- ₹136 करोड़ कर्ज चुकाने में और बाकी राशि जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रखे जाएंगे.
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के नतीजे हाल के वर्षों में काफी बेहतर हुए हैं. FY25 का प्रॉफिट: ₹67 करोड़, जो FY24 के ₹35.1 करोड़ से लगभग दोगुना हुआ है. रेवेन्यू ₹755.8 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹566.2 करोड़ से 33.5% ज्यादा है. H1 FY26 में ₹14.2 करोड़ प्रॉफिट और ₹473.5 करोड़ रेवेन्यू रहा.
यह भी पढ़ें: ये 2 छुपे रुस्तम शेयर हैं दिग्गजों के फेवरेट, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, बांटती हैं मोटा डिविडेंड, रिटर्न भी दमदार
कंपनी का बिजनेस मॉडल
2009 में शुरू हुई NephroPlus का दावा है कि वो देश की सबसे बड़ी डायलिसिस चेन बन चुकी है. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी के 519 क्लिनिक थे, जिनमें से 51 विदेशों (फिलीपींस, उज़्बेकिस्तान और नेपाल) में हैं. भारत में ये कंपनी 21 राज्यों, 4 केंद्र शासित प्रदेशों और 288 शहरों में मौजूद है, जिनमें से 77% क्लिनिक टियर–2 और टियर–3 शहरों में हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
लग्जरी घड़ियां बेचने वाली कंपनी का आज से खुल रहा IPO, GMP दे रहा ₹32000 के प्रॉफिट का हिंट, दांव से पहले जान लें ये बातें
Meesho IPO पर पहले दिन ही टूट पड़े निवेशक, 2.35 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP क्या कर रहा इशारा
पहले दिन इस IPO पर रिटेल निवेशकों ने लगाया जमकर दांव, 3.56x सब्सक्राइब हुआ इश्यू; लेकिन GMP में आई गिरावट
