बाजार गिरा, सेंसेक्स 85000 के नीचे, आईटी शेयरों में तेजी, रुपया रिकॉर्ड लो पर खुला
सेंसेक्स 148 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर करीब 84958 पर खुला, जबकि निफ्टी 33 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसलकर 25953 के स्तर पर खुला. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो NSE निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स मिले-जुले रुख के साथ ट्रेड कर रहे थे. गुरुवार की ओपनिंग पर रुपया एक नया रिकॉर्ड लो छू गया. घरेलू करेंसी 22 पैसे कमजोर होकर 90.41 प्रति डॉलर पर खुली, जबकि बुधवार को यह 90.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Stock Market Opening Bell: फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर मार्केट कमजोरी के साथ खुले. रुपया कमजोर रहने और FII की बिकवाली जारी रहने से बाजार पर दबाव बना रहा. एशियाई बाजार में बिकवाली का असर भी भारतीय बाजार पर रहा. सेंसेक्स 148 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर करीब 84958 पर खुला, जबकि निफ्टी 33 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसलकर 25953 के स्तर पर खुला. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो NSE निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स मिले-जुले रुख के साथ ट्रेड कर रहे थे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली.
ब्रॉडर मार्केट की झलक
निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत नीचे था.
रुपया रिकॉर्ड लो पर खुला
गुरुवार की ओपनिंग पर रुपया एक नया रिकॉर्ड लो छू गया. घरेलू करेंसी 22 पैसे कमजोर होकर 90.41 प्रति डॉलर पर खुली, जबकि बुधवार को यह 90.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
किस आईटी शेयर में कितनी तेजी

निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट
- गिफ्ट निफ्टी 72 अंक नीचे कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 664 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी.
- हैंग सेंग में करीब 67 अंकों की तेजी रही.
- ताइवान के बाजार में 30 अंकों की गिरावट रही.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस स्टॉक के लिए 2 गुडन्यूज! 12 रुपये से 270 पार पहुंचा शेयर, कर्ज लगभग जीरो
बुधवार को कैसा रहा था बाजार?
बुधवार 3 दिसंबर को सेंसेक्स 31 अंक कमजोर होकर 85,107 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 46 अंक फिसलकर 25,986 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई. कारोबार के दौरान ऑटो, एनर्जी और FMCG सेक्टर के शेयरों पर दबाव रहा, जबकि IT और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ये 2 छुपे रुस्तम शेयर हैं दिग्गजों के फेवरेट, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, बांटती हैं मोटा डिविडेंड, रिटर्न भी दमदार
इन 3 शेयरों में बना Golden Crossover, अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां, रखें नजर!
भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
