IndiGo के स्टॉक में बढ़ा दबाव, एक हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा टूटे शेयर, जानिए क्यों मचा हड़कंप?

मंगलवार को भी IndiGo का शेयर 2 फीसदी गिरकर रुपये 5,595.50 पर बंद हुआ था. एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. हालांकि, पिछले छह महीनों में इसमें 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त भी देखने को मिली है. कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा ऊपर रहा है. 5 दिसंबर तक इसके शेयरों का भाव 5282.50 रुपये था.

इंडिगो ब्रोकरेज फर्म रेटिंग Image Credit: money9live.com

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo को बुधवार को भारी ऑपरेशनल दबाव का सामना करना पड़ा, जिसका सीधा असर इसके शेयरों पर दिखा. IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के शेयर 4 दिसम्बर को 3 फीसदी से ज्यादा गिर गए. यह लगातार दूसरा दिन था जब स्टॉक में बिकवाली देखी गई. कंपनी के देशभर में बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसल होने से निवेशकों की चिंता बढ़ गयी. एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. शेयर ने बीते 5 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

IndiGo की फ्लाइट कैंसिलेशन

बुधवार को IndiGo की करीब 200 फ्लाइट्स कैंसल हुईं, जो हाल के वर्षों में कंपनी के सबसे बड़े ऑपरेशनल ब्रेकडाउन में से एक है. इसकी सबसे बड़ी वजह पायलट और क्रू की कमी बतायी जा रही है, खासकर तब से जब पिछले महीने नये Flight Duty Time Limitation (FDTL) नियम लागू हुए. इन नये नियमों में क्रू को ज्यादा आराम समय देने की बाध्यता है, लेकिन IndiGo अभी तक अपने नेटवर्क और शेड्यूल को नए नियमों के अनुसार सेट नहीं कर पायी है.

DGCA का एक्शन

फ्लाइट कैंसिलेशन पर अब एविएशन रेग्युलेटर DGCA भी एक्टिव हो गया है. DGCA ने कहा है कि वह पूरी स्थिति की जांच कर रहा है और IndiGo से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. DGCA का बयान था कि एयरलाइन को तुरंत DGCA मुख्यालय बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने और देरी तथा कैंसिलेशन को कम करने के लिए ठोस योजना पेश करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- 3 साल में धमाका! ₹40 से कम के फार्मा स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब आया धाकड़ अपडेट

IndiGo शेयर प्राइस

मंगलवार को भी IndiGo का शेयर 2 फीसदी गिरकर रुपये 5,595.50 पर बंद हुआ था. एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. हालांकि, पिछले छह महीनों में इसमें 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त भी देखने को मिली है. कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा ऊपर रहा है. 5 दिसंबर तक इसके शेयरों का भाव 5282.50 रुपये था.

IndiGo का मौजूदा P/E रेशियो 32 से ऊपर है, जो बताता है कि स्टॉक अभी भी प्रीमियम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.