डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 11 पैसे की तेजी के साथ ₹89.85 पर खुला, MPC पर टिकी हैं नजरें

भारतीय रुपये ने 5 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की, लेकिन बाजार की नजर पूरी तरह RBI की MPC बैठक पर टिकी है. महंगाई में कमी के चलते रेपो रेट में संभावित कटौती का अनुमान लगाया जा रहा है, जो रुपये पर दबाव बढ़ा सकती है. उतार–चढ़ाव भरे बाजार में FDI, शेयर मार्केट और एक्सपोर्ट सेक्टर पर भी इसका असर दिख सकता है.

Rupee Vs Dollar Depriciation: 5 दिसंबर को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत के साथ खुला. यह पिछले बंद भाव 89.96 से 11 पैसे ऊपर 89.85 पर खुला. बाजार की नजर आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक पर भी टिकी हुई है. अगर केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती करती है, तो रुपये पर दबाव बढ़ सकता है. हालांकि एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के लिए यह मुनाफे का मौका हो सकता है. 9 बजकर 53 मिनट पर 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 89.76 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.

कल 90 के नीचे बंद हुआ था रुपया

कल 4 दिसंबर को दिन में रुपया अपने ऑल टाइम लो को छूने के बाद RBI के हस्तक्षेप से 90 के नीचे बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर रुपया 89.96 पर बंद हुआ. अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता की वजह से निवेशकों का मनोबल कमजोर है.

90.43 पर पहुंच गया था रुपया

गुरुवार को फॉरेक्स बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोर रही. रुपया 90.36 पर खुला और शुरुआती सौदों में गिरते-गिरते सीधे 90.43 तक चला गया, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है. यह गिरावट विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण देखने को मिली. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ हालात बदले और आखिरकार रुपया 89.96 पर बंद होने में कामयाब रहा और 90 के बैरियर को तोड़ पाने में सफल रहा.

RBI से 25 आधार अंक कटौती की उम्मीद

पिछले दो महीनों में महंगाई दर अपने सबसे निचले स्तर पर है. इसलिए RBI आज रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की है. इससे कर्ज सस्ता होने की उम्मीद है. एक्सपर्ट का मानना है कि पहले से ही दबाव में चल रहा रुपया अगर रेपो रेट कटेगा तो विदेशी निवेशकों के लिए ब्याज का अंतर और बढ़ जाएगा. इससे बाजार से पूंजी निकासी बढ़ सकती है और रुपया तेजी से कमजोर हो सकता है. हालांकि Exporter के लिए यह फायदेमंद हो सकता है.