₹10 हजार की SIP का कमाल, इन 3 म्यूचुअल फंड ने एक साल में दिया 25% से ज्यादा रिटर्न; जानें कितने का हुआ फायदा

भारत के म्यूचुअल फंड मार्केट में इस साल बैंकिंग और मल्टी एसेट कैटेगरी ने कमाल का प्रदर्शन किया है और कई फंड ने 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी इन्वेस्टर ने 10 हजार रुपये का SIP शुरू किया होता, तो एक साल में उसका कॉर्पस बड़ा बन सकता था. इन टॉप परफॉर्मिंग कैटेगरीज ने पोर्टफोलियो ग्रोथ, इक्विटी एलोकेशन और लगातार बेहतर परफॉर्मेंस के दम पर इन्वेस्टर्स का भरोसा और मजबूत किया है.

म्यूचुअल फंड Image Credit: ai generated

Mutual fund return: भारत के म्यूचुअल फंड मार्केट में इस साल बैंकिंग और मल्टी एसेट कैटेगरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. निवेशकों के लिए रिटर्न के लिहाज से यह साल काफी मजबूत साबित हुआ, क्योंकि कई फंड्स ने 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ऐसे में आज हम आपको उन फंड्स के बारे में बताएंगे जिनका पोर्टफोलियो ग्रोथ तेजी से बढ़ा है. इन फंड्स की लगातार बेहतर परफॉर्मेंस ने इन्वेस्टर्स के भरोसे को और मजबूत किया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन फंड्स ने कैसा प्रदर्शन किया और उन्होंने कहां-कहां निवेश किया है.

Mirae Asset Banking and Fin Srvcs

Mirae Asset Banking and Fin Srvcs ने पिछले एक साल में 27.77 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी ने पिछले एक साल में इसमें 10 हजार रुपये का SIP किया होता, तो आज उसके पास 1,34,736 रुपये का कॉर्पस होता. वैल्यू रिसर्च के मुताबिक इसने कुल 28 स्टॉक्स में निवेश किया है. इसमें टॉप 10 स्टॉक्स में 75.17 फीसदी निवेश है. इस फंड ने 97.75 फीसदी इक्विटी और 2.25 फीसदी कैश में निवेश किया है.

SBI Banking and Financial Services

SBI Banking and Financial Services ने पिछले एक साल में 26.70 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी ने एक साल पहले इसमें 10 हजार रुपये का SIP किया होता, तो आज उसके पास 1,34,192 रुपये का कॉर्पस होता. वैल्यू रिसर्च के मुताबिक फंड ने कुल 31 स्टॉक्स में निवेश किया है. इसमें से टॉप 10 स्टॉक्स में 67.91 फीसदी निवेश है. फंड ने 96.34 फीसदी इक्विटी, 0.05 फीसदी डेट और 3.61 फीसदी कैश में निवेश किया है.

Nippon India Multi Asset Allocation

Nippon India Multi Asset Allocation ने पिछले एक साल में 26.20 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी ने एक साल पहले इसमें 10 हजार रुपये का SIP शुरू किया होता, तो आज उसके पास 1,33,934 रुपये का कॉर्पस होता. वैल्यू रिसर्च के मुताबिक फंड ने कुल 92 स्टॉक्स में निवेश किया है. इसमें टॉप 10 कंपनियों में 36.34 फीसदी निवेश है. फंड ने इक्विटी में 63.09 फीसदी, डेट में 15.21 फीसदी, कमोडिटी में 16.77 फीसदी और कैश में 4.93 फीसदी निवेश किया है.

यह भी पढे़ं: रुपये का जोरदार कमबैक, 90 का टूटा बैरियर; डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 89.96 पर बंद

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.