एक को रिटेलर्स ने 66 गुना किया सब्सक्राइब, तो दूसरे पर 35 गुना QIB ने खेला दांव; आखिरी दिन इन 3 IPO में बनी हुई है जबरदस्त भीड़
इस हफ्ते बाजार में एक ऐसी हलचल दर्ज हुई जिसने निवेशकों का ध्यान तेजी से आकर्षित किया. कुछ बड़े इश्यूज में बोली का रुख उम्मीद से बेहतर रहा और ट्रेडर्स इसे संकेत मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में IPO बाजार का मूड दिलचस्प रह सकता है. लेकिन असली तस्वीर अब लिस्टिंग पर सामने आएगी.
IPO बाजार इस समय खासा गर्म दिखाई दे रहा है. दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में खुले तीन मेनबोर्ड आईपीओ- Aequs, Meesho और Vidya Wires, ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. पहले ही दिन सब्सक्रिप्शन पूरा होने के बाद इन इश्यूज में निवेशकों का जोश दूसरे दिन और अंतिम दिन तक कायम है. बाजार की धारणा है कि मजबूत मांग का असर लिस्टिंग पर भी दिख सकता है, हालांकि फाइनल बोली आंकड़े वैल्यूएशन और लिस्टिंग की दिशा तय करेंगे.
Aequs IPO Subscription
Aequs का 922 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के बीच छाया रहा. दोपहर 2.09 बजे तक इश्यू 46.25 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. सबसे ज्यादा मांग नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की तरफ से रही, जिनकी बोली 67.76 गुना रही. रिटेल निवेशकों का उत्साह भी कम नहीं था, यहां 66.37 गुना तक बोली लगी. वहीं QIB कैटेगरी में 28.91 गुना मांग देखी गई.
कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने 670 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 252 करोड़ रुपये के OFS के माध्यम से धन जुटाने का लक्ष्य रखा था. आईपीओ से पहले Aequs ने 414 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए थे. जुटाई गई राशि से कंपनी क्षमता विस्तार और वर्किंग कैपिटल जरूरतें पूरी करेगी.
Meesho IPO Subscription
सोशल कॉमर्स मॉडल पर तेजी से बढ़ी कंपनी Meesho का 5,421 करोड़ रुपये का आईपीओ भी निवेशकों के बीच चर्चा में रहा. दोपहर तक इश्यू 31.67 गुना सब्सक्राइब हुआ. QIB का रूझान 35.93 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ सबसे आगे रहा . रिटेल निवेशकों की भागीदारी 16.76 गुना और NIIs की बोली 33.09 गुना देखी गई.
Meesho ने 4,250 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1,171 करोड़ रुपये की OFS संरचना के साथ इश्यू पेश किया. इससे मिले फंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग, ब्रांड बिल्डिंग और अधिग्रहण जैसी ग्रोथ पहलों में जुटाई जाएगी. कंपनी 2,439 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से पहले ही जुटा चुकी है.
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाई सब्सक्रिप्शन और मजबूत ब्रांड पहचान के चलते लिस्टिंग अच्छी रह सकती है, हालांकि ई-कॉमर्स में प्रॉफिट बनाये रखना आगे की चुनौती होगी.
Vidya Wires IPO Subscription
विद्या वायर्स का 300 करोड़ रुपये का आईपीओ भी चर्चा का केंद्र रहा. दोपहर 2.09 बजे तक इश्यू 22.55 गुना सब्सक्राइब हुआ. NII कैटेगरी में 44.09 गुना मांग तो रिटेल सेगमेंट में 25.09 गुना बोली देखी गई. संस्थागत निवेशकों की ओर से अपेक्षाकृत कम, 1.94 गुना रुचि दर्ज हुई.
274 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 26 करोड़ रुपये के OFS के साथ यह इश्यू मुख्य रूप से क्षमता विस्तार, ऋण भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए लाया गया है. कंपनी ने 90 करोड़ रुपये ऐंकर निवेशकों से पहले प्राप्त कर लिए थे.
यह भी पढे़ें: साल के चौथे सबसे बड़े IPO के लिए हैं तैयार? जानें कब आ सकता है ₹10000 करोड़ वाला ये IPO, क्या है डिटेल्स
10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग
सब्सक्रिप्शन के मौजूदा आंकड़े मजबूत मांग का संकेत दे रहे हैं, लेकिन अंतिम घंटे रुझान को आकार देंगे. तीनों आईपीओ के 10 दिसंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होने की संभावना है. निवेशकों की नजर अब इश्यू कीमतों के मुकाबले लिस्टिंग प्रीमियम पर होगी, जो आने वाले हफ्तों में बाजार भाव और सेक्टर के रुझान का संकेत देगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Park Medi IPO: अगले हफ्ते खुलेगा ₹920 करोड़ का आईपीओ, ₹770 करोड़ के फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, प्राइस बैंड तय
जल्द आएगा Jio Platforms Ltd का IPO, Reliance ने शुरू किया DRHP की तैयारी ; 170 अरब डॉलर तक जा सकती है वैल्यूएशन
Meesho IPO के GMP का तहलका, ₹6682 की कमाई का हिंट, सब्सक्रिप्शन भी ताबड़तोड़, आज दांव का आखिरी मौका
