स्मार्टफोन पड़ेगा जेब पर भारी, चिप की बढ़ी कीमतें, कंपनियां बढ़ाएंगी कीमतें, सबसे ज्यादा इन पर असर

नवंबर 2025 में स्मार्टफोन मेमोरी व स्टोरेज की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया है. स्टोरेज मॉड्यूल 20-65 फीसदी और DRAM 18-25 फीसदी महंगे हुए हैं. इसका सीधा असर बजट और मिड-रेंज फोन पर पड़ रहा है. Vivo, Oppo जैसे ब्रांड्स ने पुराने मॉडल भी महंगे कर दिए हैं. यह महंगाई 2026 की पहली छमाही तक बनी रहने की आशंका है.

नवंबर 2025 में स्मार्टफोन की मेमोरी चिप और स्टोरेज चिप की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया है. इसका सीधा असर अब हर ब्रांड के फोन की कीमतों पर पड़ रहा है. Vivo, Oppo, Realme और Transsion जैसे बड़े चीनी ब्रांड्स ने 1 दिसंबर से पुराने स्टॉक पर 500 से 2000 रुपए तक महंगा कर दिया. नए मॉडल पहले से कम से कम 10 फीसदी ज्यादा कीमत पर लॉन्च हो रहे हैं. सबसे ज्यादा मार बजट और मिड-रेंज (10,000 से 30,000 रुपए) सेगमेंट पर पड़ रही है. जानकारों के मुताबिक यह महंगाई 2026 के पहले छमाही तक जारी रहेगी. बढ़ी हुई कीमतों से त्योहारी सीजन (2026 की दूसरी छमाही) में ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, उससे पहले महंगाई से बचना मुश्किल हैं.

स्टोरेज मॉड्यूल में 20-65 फीसदी तक की भयंकर बढ़ोतरी

ET की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में स्टोरेज मॉड्यूल की कीमतें 20-60 फीसदी तक बढ़ीं. 512GB मॉड्यूल में सबसे ज्यादा 65 फीसदी से ऊपर का उछाल आया क्योंकि पुरानी तकनीक को तेजी से बंद किया जा रहा है. 1TB मॉड्यूल की भारी कमी है क्योंकि एंटरप्राइज और AI सर्वर ऑर्डर ने सारी सप्लाई पर कब्जा कर ली है. 256GB मॉड्यूल भी सप्लाई शॉर्टेज की वजह से महंगे हो गए हैं.

DRAM में भी 18-25 फीसदी की बढ़ोतरी

DRAM (Dynamic Random Access Memory) की कीमतें नवंबर में 18-25 फीसदी बढ़ीं. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से पुरानी और सस्ती चिप्स की कमी की वजह से हुई जो बजट स्मार्टफोन और कम कीमत वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होती हैं. सप्लायर्स के पास जबरदस्त प्राइसिंग पावर है और वेफर लेवल (wafer-level) पर शॉर्टेज जल्द ठीक होने के आसार नहीं हैं.

30 फीसदी महंगी हो सकती है चिप

रिपोर्ट के अनुसार 2025 की चौथी तिमाही में चिप की कीमतें करीब 30 फीसदी और बढ़ेंगी. 2026 की शुरुआत में 20 फीसदी और इजाफा हो सकता है. साल भर में पहले ही 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. वजह है कि Samsung, SK Hynix और Micron जैसी कंपनियां अपनी AI और हाई-एंड एंटरप्राइज चिप्स के लिए रिजर्व कर रही हैं, जिससे कंज्यूमर मार्केट में पुरानी चिप्स की भारी कमी हो गई है.

नए मॉडल 10 फीसदी से ज्यादा महंगे

1 दिसंबर से Vivo, Oppo, Realme और Transsion ने मौजूदा इन्वेंट्री पर 500 से 2000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी. लॉन्च हो रहे नए फोन पहले के मुकाबले कम से कम 10 फीसदी महंगे हैं. कुछ मिड-टू-हाई एंड मॉडल्स के BoM (bill of materials) में 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है, जिसे या तो मार्जिन से कवर किया जाएगा या ग्रोथ पर असर पड़ेगा.