Park Medi IPO: अगले हफ्ते खुलेगा ₹920 करोड़ का आईपीओ, ₹770 करोड़ के फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, प्राइस बैंड तय
अस्पताल चलाने वाली park hospital अपना ipo लाने वाली है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों की पेशकश होगी. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो लॉट साइज समेत दूसरी डिटेल्स जान लें.
Park Medi World IPO: आईपीओ बाजार में एक और नए IPO की एंट्री होने वाली है, जिसका नाम Park Medi World है. ₹920 करोड़ का ये पब्लिक इश्यू 10 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 12 दिसंबर तक खुला रहेगा. एंकर इन्वेस्टर्स का अलॉटमेंट 9 दिसंबर को होगा. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.
Park Medi World IPO में फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल यानी OFS दोनों की पेशकश होगी. इसमें ₹770 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹150 करोड़ का OFS शामिल है. इसमें प्रमोटर अजीत गुप्ता अपने शेयर बेचेंगे. IPO से जुटाई गई राशि में से ₹380 करोड़ कर्ज चुकाने में, जबकि ₹60.5 करोड़ नए अस्पताल निर्माण व मौजूदा अस्पताल के विस्तार पर खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा ₹27.45 करोड़ मेडिकल उपकरण खरीद पर उपयोग होंगे. बची हुई राशि इनऑर्गेनिक एक्सपेंशन और कॉर्पोरेट जरूरतों में इस्तेमाल की जाएगी.
कितना है प्राइस बैंड?
IPO के लिए प्राइस बैंड ₹154 से ₹162 प्रति शेयर तय किया गया है. शेयर की फेस वैल्यू ₹2 है, जिसके मुकाबले फ्लोर प्राइस 77 गुना और कैप प्राइस 81 गुना रखा गया है. IPO का लॉट साइज 92 शेयरों का है, बाद में इसके मल्टीपल में बोली लगाई जा सकेगी. इस पब्लिक इश्यू में 50% हिस्सा QIBs, 15% NIIs और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
IPO की अहम तारीखें
शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 15 दिसंबर को फाइनल होगी. रिफंड 16 दिसंबर को जारी किए जाएंगे और इसी दिन अलॉटियों के डिमैट अकाउंट में शेयर भी क्रेडिट होंगे. Park Medi World के शेयरों की लिस्टिंग 17 दिसंबर को BSE और NSE पर होगी.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, CLSA India, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और इंटेंसिव सर्विसेज शामिल हैं. Kfin Technologies इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
यह भी पढ़ें: हीरे की तरह चमक सकते हैं ये 3 डिफेंस स्टॉक्स, BDL समेत ये कंपनियां लगा रहीं पैसा, बनेंगे 4 बड़े प्रोडक्शन यूनिट
कंपनी का कारोबार
Park Medi World देश के उत्तर भारत में तेजी से बढ़ता निजी अस्पताल नेटवर्क है, जिसकी कुल क्षमता 3,000 बेड्स (31 मार्च 2025 तक) है. कंपनी ‘Park’ ब्रांड के तहत 14 मल्टी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल चलाती है. सभी अस्पताल NABH प्रमाणित हैं और इनमें से आठ को NABL की मान्यता भी प्राप्त है. यह नेटवर्क हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में फैला हुआ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.ॉ
Latest Stories
एक को रिटेलर्स ने 66 गुना किया सब्सक्राइब, तो दूसरे पर 35 गुना QIB ने खेला दांव; आखिरी दिन इन 3 IPO में बनी हुई है जबरदस्त भीड़
जल्द आएगा Jio Platforms Ltd का IPO, Reliance ने शुरू किया DRHP की तैयारी ; 170 अरब डॉलर तक जा सकती है वैल्यूएशन
Meesho IPO के GMP का तहलका, ₹6682 की कमाई का हिंट, सब्सक्रिप्शन भी ताबड़तोड़, आज दांव का आखिरी मौका
